भारतीय मोबाइल निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स के स्मार्टफ़ोन कैनवास एक्सप्रेस 2 को खरीदने के लिए अब रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी. अब से इस स्मार्टफ़ोन को बिना रजिस्ट्रेशन के ख़रीदा जा सकेगा. कंपनी की ओर से यह जानकारी दी गई है. कैनवास एक्सप्रेस 2 स्मार्टफोन की बिक्री अब ओपन सेल मॉडल के जरिए होगी.
अभी तक इस स्मार्टफ़ोन को सिर्फ एक्सलूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट के माध्यम से फ्लैश सेल के जरिए ही खरीदा जा सकता था. आपको बता दें कि, माइक्रोमैक्स कैनवास एक्सप्रेस 2 को जुलाई महीने में लॉन्च किया गया था और इसकी कीमत Rs. 5,999 रखी गई थी. कंपनी की ओर से बताया गया है कि अब तक इस हैंडसेट के डेढ़ लाख से ज्यादा यूनिट बिक चुके हैं. कंपनी का दावा रहा है कि कैनवास एक्सप्रेस 2 हैंडसेट भारत का सबसे सस्ता ऑक्टा-कोर स्मार्टफोन है.
अगर इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें, 5-इंच का HD IPS डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सेल है. इसकी स्क्रीन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से सुरक्षित है. इस स्मार्टफ़ोन में 1.4GHz ऑक्टा-कोर मीडियाटेक (MT6592M) प्रोसेसर दिया गया है. यह स्मार्टफ़ोन 1GB रैम, 8GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है, जिसे की माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32GB तक एक्सपैंड किया जा सकता है.
फोटोग्राफी के लिए कैनवास एक्सप्रेस 2 में 13 मेगापिक्सेल का ऑटोफोकस रियर कैमरा दिया गया है. हैंडसेट में फिक्स्ड फोकस वाला 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्रॉयड 4.4.2 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. कैनवास एक्सप्रेस 2 को एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप का अपग्रेड भी मिलेगा. हैंडसेट में 2500mAh क्षमता की बड़ी बैटरी दी गई है. जो 9 घंटे का टॉक टाइम और 393 स्टैंडबाय टाइम देती है.