माइक्रोमैक्स कैनवास स्पार्क जल्द ही होगा लॉन्च

HIGHLIGHTS

यूनाइट 2 और यू यूरेका की सफलता के बाद माइक्रोमैक्स एक नया बजट फ़ोन लॉन्च करने पर विचार कर रहा है. माइक्रोमैक्स कैनवास स्पार्क एंड्राइड लोलीपॉप के साथ होगा उपलब्ध.

बजट स्मार्टफोंस के सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा तेज़ होती जा रही है फिर चाहे वह प्राइस को लेकर हो या स्पेसिफिकेशन्स को लेकर. मैं मोटोरोला, आसुस, लेनोवो और श्याओमी का इस बात को लेकर धन्यवाद अदा करता हूँ के इन्होंने हमारी समस्या को काफी हद तक कम कर दिया है. और आज हमारे पार इतने विकल्प हैं कि चुनाव करना मुश्किल हो रहा है. बढ़ते हुए ट्रेंड को देखकर माइक्रोमैक्स चौकस हो गया है. यह भी मद्देनज़र है कि माइक्रोमैक्स बजट सेगमेंट का बड़ा नाम रह चुका है. भले ही माइक्रोमैक्स ने अपने स्यानोजेन-बेस्ड यूरेका और एंड्राइड बेस्ड यूनाइट 2 के माध्यम से इस प्रतिस्पर्धा को विफल करने का प्रयास किया है. अब कंपनी अपना नया स्मार्टफ़ोन कैनवास स्पार्क लाने पर काम कर रही है.

कुछ रिपोर्ट के मुताबिक़, नया आने वाला यह फ़ोन माइक्रोमैक्स कैनवास स्पार्क श्याओमी के रेडमी 2 और मोटो ई (2nd Gen) को कड़ी टक्कर देगा. इसके लिए कंपनी सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर टीज़र भी निकाल चुकी है. माइक्रोमैक्स द्वारा मिल रहे संकेतों से यह पता चल रहा है कि ये फ़ोन ई-कॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील के माध्यम से उपलब्ध होगा.

टाइम्स ऑफ़ इंडिया एक सोर्स का हवाला देते हुए कहता है कि, यह फ़ोन लगभग Rs. 6,000 के आसपास की कीमत में मिल सकता है. और यह फ़्लैश सेल के माध्यम से आपको मिलेगा. इस फ़ोन की आधिकारिक रिलीज़ अप्रैल के आखिर सप्ताह के आसपास हो सकती है. स्पेसिफिकेशन्स की अगर बात करें तो कहा जा सकता है कि यह फ़ोन शायद 4.3.5-इन्चा डिस्प्ले के साथ मिलेगा. एंड्राइडओएस कहती है कि इस फ़ोन में मीडियाटेक क्वाड-कोर प्रोसेसर (जो आजकल एंड्राइड वन और बाकी के एंड्राइड फ़ोन्स में चल रहा है) के साथ मिलेगा. यह तो पक्का है कि यह फ़ोन एंड्राइड 5.0 लोलीपॉप पर काम करेगा. कई कनेक्टिविटी ऑप्शन्स के साथ यह फ़ोन आपको ड्यूल-सिम के साथ मिलने वाला है. इस फ़ोन में एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी है जिसके माध्यम से आप अपनी स्टोरेज क्षमता को बढ़ा सकते हैं. 

आप कैनवास स्पार्क के बारे में क्या सोचते हैं? क्या यह मोटो ई और लेनोवो ए7000 की तरह सफल साबित होगा? अपनी राय नीचे कमेंट सेक्शन में जाकर लिखें.

 

Kul Bhushan
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo