माना जा रहा है कि कंपनी इन दोनों स्मार्टफोंस को जल्द ही बाज़ार में पेश करेगी. इसके अलावा यह माइक्रोमैक्स कैनवस मेगा स्मार्टफ़ोन एक थर्ड-पार्टी रिटेलर की वेबसाइट पर Rs. 8,099 में उपलब्ध भी है.
मोबाइल निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स के दो नए स्मार्टफोंस कैनवस मेगा और कैनवस अमेज़ को कंपनी ने अपनी आधिकारिक साइट पर लिस्ट किया है. इसके साथ ही माना जा रहा है कि कंपनी इन दोनों स्मार्टफोंस को जल्द ही बाज़ार में पेश करेगी. इसके अलावा यह माइक्रोमैक्स कैनवस मेगा स्मार्टफ़ोन एक थर्ड-पार्टी रिटेलर की वेबसाइट पर Rs. 8,099 में उपलब्ध भी है.
अगर माइक्रोमैक्स कैनवस मेगा स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5.5 इंच की HD IPS डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है. यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आती है. इसके साथ ही इसमें 1.4GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 1GB की रैम मौजूद है. इसमें 4GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है जिसको माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसमें 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. माइक्रोमैक्स कैनवस मेगा (E353) एक डुअल-सिम डिवाइस है जो आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप पर चलता है. स्मार्टफोन में 2820mAh की बैटरी से लैस है.
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3G, GPRS/ एज, वाई-फाई 802.11 B/G/N, माइक्रो-USB और ब्लूटूथ फ़ीचर दिया गया है. इसका डाइमेंशन 154×78.7×8.9mm है और इसे ब्लैक कलर वेरिएंट में लिस्ट किया गया है. स्मार्टफोन में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, मेगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर के साथ आएगा.
वहीँ, अगर बात करें माइक्रोमैक्स कैनवस अमेज़ (Q395) की तो इसमें 5 इंच की HD IPS डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 720X1280 पिक्सल है. इसमें 1.3GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6580 प्रोसेसर और 2GB की रैम दी गई है. इसमें 8GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसको 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. इसमें 2000mAh की बैटरी मौजूद है. इसमें 3G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, माइक्रो-USB और A-GPS कनेक्टिविटी फ़ीचर मौजूद हैं.