माइक्रोमैक्स कैनवास लैपटैब लॉन्च, कीमत Rs. 14,999
माइक्रोमैक्स ने अपना नया लैपटैब लॉन्च किया है. इस नए लैपटैब में विंडोज 8.1(32-बिट/विंडोज बिंग के साथ), इंटेल एटम क्वाड-कोर (Z3735F) प्रोसेसर है और इसके साथ ही 2GB DDR3L रैम है.
माइक्रोमैक्स ने अब अपने कदम पीसी सेगमेंट की और कर लिए हैं और उसने इसी पर आगे चलते हुए एक नया लैपटैब भी लॉन्च किया है. इस “लैपटैब” में 10.1-इंच की टेबलेट है जो कि एक कीबोर्ड डॉक के साथ अटैच है. माइक्रोमैक्स ने इस लैपटैब की कीमत Rs. 14,999 रखी है. यह आपको अमेज़न के माध्यम से 6 मई से मिलने लगेगा.
इस लैपटैब में आपको 10.1-इंच की IPS डिस्प्ले 1280×800 रेजोल्युशान के साथ मिल रही है. इसके साथ ही यह विंडोज 8.1 32-बिट/विंडोज बिंग के साथ) पर चलता है, इसके साथं ही इसमें इंटेल एटम क्वाड-कोर (Z3735F) प्रोसेसर और 2GB DDR3L रैम है. इसके अलावा यह 32GB eMMC इंटरनल स्टोरेज के साथ आ रहा है. इसके साथ ही आप इसमें TF कार्ड के माध्यम से 64GB (से ज्यादा) अतिरिक्त स्टोरेज कर सकते हैं. यह पहले से ही प्री-लोडेड एमएस ऑफिस 365 के साथ आ रहा है. इसके अलावा इस डिवाइस में 3G सिम स्लॉट भी है. इसमें 7700mAh की बैटरी भी है.
पिछली साल लॉन्च हुए कैनवास टेबलेट P666 का यह नया लैपटैब अपग्रेड वर्ज़न लगता है. यह टेबलेट 3G सपोर्ट के साथ 8-इंच की डिस्प्ले और इंटेल एटम प्रोसेसर एवं 1GB रैम के साथ आया था. इस टेबलेट का मूल्य Rs. 10,999 था, इस इसकी पहली झलक को यहाँ पढ़ सकते हैं.
इसकी लॉन्च इवेंट में माइक्रोमैक्स इन्फार्मेटिक्स लिमिटेड के सीईओ मिस्टर. विनीत तनेजा ने कहा, “माइक्रोमैक्स में, हम हमेशा से ही यूजर्स को एक नई तकनीक से बना डिवाइस और बेहतरीन डिवाइस प्रदान करने को अपना सबसे पहला ध्येय समझते हैं. और यह लैपटैब युकर्स को वो सब प्रदान करने वाला है वो भी एक बजट प्राइस में. आज कि लॉन्च हमारे पीसी सेगमेंट में आने की सबसे पहली झलक कही जा सकती है. इसके बाद से हम इसके माध्यम से अपने मार्केट शेयर्स में बढ़ोत्तरी करने पर ध्यान देंगे. हम आशा करते हैं कि हमारे इस कदम से भारत सरकार के उपक्रम डिजिटल इंडिया को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी, और इसी को ध्यान में रखते हुए हम आने वाले कुछ महीनों में बहुत से बढ़िया प्रोडक्ट्स मार्केट में लाने वाले हैं.”
माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के मार्केटिंग और ऑपरेशन्स के जनरल मैनेजर, टाइलर ब्रायसन का मानना है कि, “पिछले कुछ सालों में तकनीकी दुनिया में बड़ा बदलाव आ गया है. और इसी बदलाव के साथ लोगों की जरूरतों में और उनके उपयोग में भी बदलाव आया है, आज लोग तकनीकी के साथ खुद भि९ बदल रहे हैं और नए डिवाइसेस का इस्तेमाल कर रहे हैं. आजकल लोगों को मोबाइल और कम वजन वाले डिवाइस पसंद है जिन्हें आसानी से कैर्री किया जा सके. जैसे उदाहरण के लिए कोई विद्यार्थी किसी असाइनमेंट पर काम कर रहा है या एक सेल्स प्रोफेशनल को एक कस्टमर प्रपोजल जमा करना है. इस लैपटैब के माध्यम से यह सब बड़ी आसानी से हो जाएगा. हमें ख़ुशी है माइक्रोमैक्स के साथ पार्टनरशिप करके, खासकर इस सेगमेंट के लिए हम बहुत खुश हैं.
Digit NewsDesk
Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech. View Full Profile