कंपनी की साइट पर लिस्ट हुआ माइक्रोमैक्स कैनवास जूस 4
माइक्रोमैक्स का नया स्मार्टफ़ोन माइक्रोमैक्स कैनवास जूस 4 कंपनी की साईट पर लिस्ट हुआ है. यहाँ इस लिस्टिंग के अनुसार इस स्मार्टफ़ोन में शानदार 3000mAh क्षमता की बैटरी दी गई है.
माइक्रोमैक्स ने अपनी जूस सीरीज का अगला और चौथा स्मार्टफ़ोन माइक्रोमैक्स कैनवास जूस 4 कंपनी की साइट पर लिस्ट किया है. बता दें कि यह स्मार्टफ़ोन कंपनी की वेबसाइट पर बिना कीमत लेकिन 3000mAh क्षमता की बैटरी के साथ लिस्ट है. इस स्मार्टफ़ोन की उपलब्धता को लेकर भी अभी किसी तरह की कोई घोषणा नहीं की गई है. साथ ही बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन को जल्द ही लॉन्च करने की उम्मीद जताई जा रही है.
स्मार्टफ़ोन की एक ख़ास बात कही जा सकती है कि यह स्मार्टफ़ोन 3000mAh क्षमता की बड़ी बैटरी के साथ आयेगा. आपको शायद याद ही होगा कि इस स्मार्टफ़ोन के अलावा इसी सीरीज के कैनवास जूस 3 प्लस 4000mAh क्षमता की बैटरी के साथ लॉन्च किया गया था. बड़ी बैटरी होना इन स्मार्टफोंस की ख़ास बात कही जा सकती है.
स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स की बात करें तो स्मार्टफ़ोन 1.3GHz क्वाड-कोर स्प्रेडट्रम SC7731 प्रोसेसर के साथ 1GB रैम के साथ आता है. साथ ही स्मार्टफ़ोन 5.1 एंड्राइड लोलीपॉप पर काम करता है. इसमें आपको 5-इंच की 480×854 पिक्सेल रेजोल्यूशन की डिस्प्ले मिल रही है जो FWVGA IPS डिस्प्ले है. स्मार्टफ़ोन में 8GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32GB तक बढ़ा सकते हैं.
फ़ोन के कैमरा की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में फोटोग्राफी के लिए 5 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ और 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. इसके अलावा आपको बता दें कि स्मार्टफ़ोन 10 क्षेत्रीय भाषाओँ को सपोर्ट भी करता है. स्मार्टफ़ोन के कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 3G, वाई-फाई, EDGE, GPS/A-GPS, माइक्रो-USB और ब्लूटूथ आदि मौजूद हैं. इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में एक्सेलेरोमीटर, मैगनेटोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी मौजूद हैं. फ़ोन की बैटरी की बात करें तो लिस्टिंग के अनुसार स्मार्टफ़ोन की बैटरी 11 घंटे का टॉक टाइम और 385 घंटे के स्टैंडबाय देने में सक्षम है.
इसे भी देखें: अब बिना इनवाइट के उपलब्ध होगा वनप्लस X स्मार्टफ़ोन
इसे भी देखें: माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 650 स्मार्टफ़ोन की कीमत का हुआ खुलासा