4000mAh क्षमता की बैटरी के साथ माइक्रोमैक्स कैनवास जूस 3 भारत में उपलब्ध
माइक्रोमैक्स कैनवास जूस 3 Q392 अब भारतीय ग्राहकों के लिए उपलब्ध है. इस फ़ोन में 5-इंच HD डिस्प्ले, 1.3GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक 6580 प्रोसेसर दिया गया है.
माइक्रोमैक्स कैनवास जूस 3 Q392 अब भारतीय ग्राहकों के लिए उपलब्ध है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 8,999 रखी गई है. दरअसल मुंबई स्थित रिटेलर महेश टेलिकॉम ने यह जानकारी दी है. इस फ़ोन में 5-इंच HD डिस्प्ले जिसका रेजोल्यूशन 1280X720 पिक्सेल है, 1.3GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक 6580 प्रोसेसर दिया गया है.
New launch # Micromax Canvas juice 3 . Available for ₹ 8999/- only . Three times louder sound . 2GB RAM /8 GB… http://t.co/Q96hEqwhyY
— Manish Khatri (@MAHESHTELECOM) September 10, 2015
इसमें 2GB रैम और 8GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे माइक्रो-SD कार्ड की मदद से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. माइक्रोमैक्स कैनवास जूस 3 Q392 स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.0 लोलीपॉप पर आधारित है. इस फ़ोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है. माइक्रोमैक्स कैनवास जूस 3 Q392 में LED फ़्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल (OV8865 सेंसर) का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है.
इसके ज्यादातर स्पेसिफिकेशन लगभग जूस 2 के समान ही है. लेकिन जूस 3 का डिज़ाइन नया है और यह एक बड़ी बैटरी से लैस है. कंपनी का दावा है कि इसका साउंड काफी बढ़िया है इसमें 96dB स्पीकर दिए गए हैं.
इसके साथ ही इसमें ड्यूल सिम स्लॉट, 3.5mm ऑडियो जैक, FM रेडियो रिकॉर्डिंग के साथ, वाई-फाई और ब्लूटूथ भी दिया गया है. इसमें 4000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 14 घंटों तक का टॉकटाइम और 21 दिनों का स्टैंडबाई टाइम देती है. माइक्रोमैक्स कैनवास जूस 3 Q392 स्मार्टफ़ोन सिल्वर रंग में उपलब्ध है.