Micromax Canvas Infinity स्मार्टफोन 18:9 के एस्पेक्ट रेश्यो के साथ हुआ लॉन्च

Updated on 22-Aug-2017
HIGHLIGHTS

Canvas Infinity कंपनी के UI के साथ एंड्राइड 7.1.1 नूगा पर चलता है.

Micromax Canvas Infinity आज नई दिल्ली में एक इवेंट में लॉन्च हुआ. इस स्मार्टफोन की कीमत Rs 9,999 है और 1 सितम्बर से यह फोन Amazon India पर सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा. इसकी पहली सेल के लिए कल से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा.   आज Flipkart इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा है भारी छूट

इस डिवाइस की सबसे बड़ी ख़ासियत इसका 18:9 का एस्पेक्ट रेश्यो है. दिलचस्प बात यह है कि Micromax भारत का पहला ऐसा स्मार्टफोन निर्माता है जो इस एस्पेक्ट के रेश्यो की डिस्प्ले ऑफर कर रहा है. याद रहे, LG पहला ऐसा ब्रांड था जिसने 18:9 के एस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले ऑफर की थी, उसके बाद Samsung ने अपने Galaxy S8 और Galaxy S8+ में भी इनफिनिटी डिस्प्ले शामिल की.

Micromax Canvas Infinity में मेटल फ्रेम, रेमोवेबल बैक और 5.7 इंच की HD IPS डिस्प्ले शामिल है. इसकी डिस्प्ले 1440 x 720 पिक्सल के रेजोल्यूशन के साथ आती है. इसके अलावा, यह स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर, 3GB रैम तथा 32GB के इंटरनल स्टोरेज से लैस है. इसके स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड द्वारा 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस डिवाइस में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी उपलब्ध है. 

अगर सॉफ्टवेयर की बात की जाए तो, Canvas Infinity कंपनी के UI के साथ एंड्राइड 7.1.1 नूगा पर चलता है. कंपनी ने कुछ और फीचर्स भी ऐड किए हैं जैसे, स्मार्ट एक्शन (इसे डबल टैप करने से आपको स्क्रीन को खोल या बंद कर सकते हो), फ्लिप टू म्यूट और स्नूज़ अलार्म, किसी को कॉल करने के लिए फ़ोन को कान के पास ले जाना आदि. कंपनी ने एंड्राइड O भी अपडेट करने का वादा किया है. कैमरे के मामले में, इस हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, f/2.0 अपर्चर, 1.12 माइक्रोन पिक्सल साइज़, 81.5 फील्ड व्यू, 5P लेंस और LED फ़्लैश मौजूद है तथा फ्रंट पर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए एक 16 मेगापिक्सल कर शूटर मौजूद है. 

Micromax Canvas Infinity में 2900mAh की बैटरी मौजूद है, जो कि बाज़ार में उपलब्ध अन्य स्मार्टफोंस के मुकाबले बहुत कम है. कनेक्टिविटी के लिए यह फोन 4G VoLTE, WiFi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ, GPS, AGPS, डुअल-सिम और माइक्रो USB पोर्ट सपोर्ट करता है इसके अलावा इसमें ग्रेविटी, प्रोक्सिमिटी, लाइट, एक्सलेरोमीटर और मैग्नेटिक सेंसर उपलब्ध हैं. 

 आज Flipkart इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा है भारी छूट

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :