Micromax Canvas Infinity आज होगा भारत में लॉन्च

Micromax Canvas Infinity आज होगा भारत में लॉन्च
HIGHLIGHTS

इस स्मार्टफ़ोन में इंफिनिटी डिस्प्ले मौजूद हो सकती है और इसका अस्पेक्ट रेश्यो 18:9 हो सकता है.

Micromax Canvas Infinity आज भारत में लॉन्च होने वाला है. इस फ़ोन के लॉन्च के लिए कंपनी आज नई दिल्ली में दोपहर 12 बजे एक इवेंट का आयोजन भी कर रही है. इस स्मार्टफ़ोन में इंफिनिटी डिस्प्ले मौजूद हो सकती है और इसका अस्पेक्ट रेश्यो 18:9 हो सकता है. इंफिनिटी डिस्प्ले ही इसकी सबसे बड़ी खासियत होगी.  आज Flipkart इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा है भारी छूट

अभी हाल ही में कम्पनी ने खुलासा किया था कि यह स्मार्टफोन 5.7 इंच की डिस्प्ले और 18:9 के रेश्यो के साथ आएगा. कुछ समय पहले इसकी कुछ लीक हुई तस्वीर में डिवाइस का फ्रंट दिखता है और इसे Samsung Galaxy S8 के साथ रखा गया है. Micromax Canvas Infinity (बायीं तरफ) मिनिमम साइड बेज़ेल, लेस अपर और लोअर बेज़ेल के साथ आएगा. हालाँकि Samsung Galaxy S8 (दायीं तरफ) के कम्पेरिज़न में यह डिवाइस थोड़ा लम्बा है. इसकी सीधी तरफ वॉल्यूम कंट्रोल और पॉवर ऑन/ऑफ बटन मौजूद हैं और बेस पर माइक्रो USB पोर्ट और माइक्रोफोन मौजूद है.

बता दें कि, LG पहला ऐसा ब्रांड था जिसने LG G6 में 18:9 रेश्यो ऑफर किया था जो फुल विजन के नाम से जाना जाता है. उसके बाद Samsung ने Galaxy S8 और Galaxy S8+ में इनफिनिटी डिस्प्ले के साथ सेम रेश्यो उपलब्ध करवाया था. 

स्पेसिफिकेशंस के मामले में, उम्मीद है कि यह फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर पर चलेगा, हालाँकि अभी प्रोसेसर की सीरीज़ के बारे में कुछ पता नहीं है. यह भी उम्मीद की जा रही है कि यह फोन कुछ अच्छे कैमरे सेंसर के साथ आएगा.

 आज Flipkart इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा है भारी छूट

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo