कंपनी ने Canvas Infinity के लॉन्च के लिए मीडिया को इनवाइट किया है, माना जा रहा है कि Canvas Infinity में Samsung की Galaxy S8 सीरीज़ की तरह 18:9 रेश्यो की डिस्प्ले मौजूद होगी.
Micromax अपने नए स्मार्टफोन Canvas Infinity पर काम कर रहा है, जो 18:9 रेश्यो की डिस्प्ले से लैस होगा. इस रेश्यो की डिस्प्ले फ्लैगशिप ग्रेड के डिवाइसेज़ में देखी जाती है. हालाँकि, मीडिया इनवाइट के दौरान किसी डिवाइस के नाम का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन Micromax ने इसके लिए एक टैग लाइन दी है “Let’s put a number to infinity,” जो कि Canvas Infinity की तरफ इशारा करती है.
Micromax Canvas Infinity की कुछ तस्वीरें ऑनलाइन देखी गई थीं, उन तस्वीरों में यह डिवाइस LG G6 से मेल खाता लगता है, जो कि 18:9 रेश्यो की डिस्प्ले के साथ आता है. LG पहला ऐसा ब्रांड था, जिसने नए एस्पेक्ट रेश्यो का डिवाइस लॉन्च किया था, उसके बाद Samsung ने Galaxy S8 और Galaxy S8+ में इसी रेश्यो की डिस्प्ले ऑफर की थी.
LG Q6 में 5.5 इंच की फुल विजन डिस्प्ले मौजूद है, जो 2160 x 1080 पिक्सल के फुल HD+ रेजोल्यूशन के साथ आती है. इसकी डिस्प्ले 18:9 का रेश्यो ऑफर करती है और यह स्मार्टफोन 78% का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो ऑफर करता है. इसके अलावा, LG Q6, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 435 प्लेटफार्म, 3GB रैम और 32GB से लैस है और इसकी स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड द्वारा 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस स्मार्टफोन में 13MP का रियर कैमरा मौजूद है जो ऑटो फोकस और LED फ़्लैश के साथ आता है, जबकि, 100 डिग्री वाइड-एंगल लेंस के लिए इसमें 5MP फ्रंट कैमरा मौजूद है. यह स्मार्टफोन 3000mAh की बैटरी से लैस है.
ऐसा लग रहा है कि अब 18:9 का रेश्यो नॉन-फ्लैगशिप डिवाइसेज़ में भी उपलब्ध होना शुरू हो गया है. यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि भविष्य में स्मार्टफोन निर्माता किस तरह के डिवाइसेज़ पेश करेंगें.