मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने भारत में अपना नया स्मार्टफ़ोन कैनवस फायर 5 लॉन्च किया है. यह एक म्यूजिक ओरिएंटेड फ़ोन है. यह स्मार्टफ़ोन बाज़ार में कैनवस फायर 4 की जगह लेगा, जिसे एक साल पहले पेश किया गया था. यह फ़ोन शैम्पेन, ग्रे और स्लिवर रंग में उपलब्ध होगा. कंपनी ने इसकी कीमत Rs. 6,199 रखी है.
माइक्रोमैक्स कैनवस फायर 5 स्मार्टफ़ोन में फ्रंट फायरिंग स्पीकर्स दिए गए हैं और यह ओरो 3D साउंड टेक्नोलॉजी से लैस है. इस फ़ोन के साथ ही कंपनी 6 महीने का गाना+सर्विसेज फ्री दे रही है. यह फ़ोन एंड्राइड मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video
माइक्रोमैक्स कैनवस फायर 5 स्मार्टफ़ोन के अन्य फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 1.3GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर और 1GB DDR3 रैम मौजूद है. यह 16GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है. स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिये 64GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह 5.5-इंच की HD IPS डिस्प्ले से लैस है.
इसके साथ ही यह फ़ोन 8 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 5 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस है. फ़ोन में 2500mAh की बैटरी भी मौजूद है. इस फ़ोन में एक ग्रेविटी कालिंग फीचर्स मौजूद है. कनेक्टिविटी के लिए इस फ़ोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ जैसे फीचर्स मौजूद हैं और यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है.
इसे भी देखें: मिज़ू का MX6 स्मार्टफ़ोन 19 जुलाई को होगा पेश
इसे भी देखें: हॉनर T1 टैबलेट भारत में पेश, कीमत Rs. 6,999