इसमें 1GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक (MT6735M) चिपसेट और 1GB की रैम दी गई है. यह स्मार्टफ़ोन 8GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.
मोबाइल निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स का नया स्मार्टफ़ोन कैनवस ब्लेज़ 4G+ कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है. फ़िलहाल कंपनी ने इस स्मार्टफ़ोन के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. यह नया स्मार्टफ़ोन सितंबर महीने में लॉन्च किए गए कैनवस ब्लेज़ 4G का अपडेटेड वर्जन है.
अगर माइक्रोमैक्स कैनवस ब्लेज़ 4G+ स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 4.5-इंच की IPS डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 480×854 पिक्सल है. इसमें 1GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक (MT6735M) चिपसेट और 1GB की रैम दी गई है. यह स्मार्टफ़ोन 8GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसके अलावा इस स्मार्टफ़ोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.1 लोलीपॉप पर चलता है और यह एक डुअल-सिम हैंडसेट है जो 4G LTE को सपोर्ट करता है. डिवाइस 150 MBPS की डाउनलोड स्पीड को सपोर्ट करेगा. यह 1750mAh की बैटरी से लैस है.
कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में 3G (HSPA+), वाई-फाई 802.11 B/G/N, ब्लूटूथ 4.0, माइक्रो-USB 2.0, GPS/ A-GPS और 3.5mm ऑडियो जैक मौजूद है.