माइक्रोमैक्स कैनवास A1 AQ4502 ऑनलाइन उपलब्ध, कीमत Rs. 6,039

माइक्रोमैक्स कैनवास A1 AQ4502 ऑनलाइन उपलब्ध, कीमत Rs. 6,039
HIGHLIGHTS

कैनवास A1 AQ4502 स्मार्टफ़ोन पिछले साल लॉन्च हुए कैनवास A1 AQ4501 का नया वर्ज़न है. इस नए स्मार्टफ़ोन में 8GB की इंटरनल स्टोरेज है जबकि इसके पिछले वर्ज़न में महज़ 4GB मेमोरी थी.

माइक्रोमैक्स ने अपना नया स्मार्टफ़ोन (एंड्राइड वन) कैनवास A1 AQ4502 लॉन्च किया है. यह माइक्रोमैक्स की आधिकारिक वेबसाइट पर पहले से ही लिस्ट है, इसके साथ ही आपको बता दें कि यह 8GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आ रहा है. यह ई-कॉमर्स वेबसाइट पर यह Rs. 6,039 कीमत में उपलब्ध हैं. जबकि इसके पिछले वर्ज़न में 4GB इंटरनल स्टोरेज थी.

इस नए स्मार्टफ़ोन में 4.5-इंच (480×854 पिक्सेल) IPS FWVGA डिस्प्ले है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड लोलीपॉप पर चलता है. इसके साथ ही इसमें 1.3GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर है इसके साथ साथ आपको इसमें 1GB की रैम भी मिल रही है. अगर आपकी इसकी इंटरनल स्टोरेज में इजाफ़ा करना चाहते हैं तो आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से इसे 32GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. इस स्मार्टफ़ोन में 5 मेगापिक्सेल रियर LED के साथ और 2 मेगापिक्सेल फ्रंट फेसिंग कैमरा है. इसके कनेक्टिविटी ऑप्शन्स की अगर बात करें तो यह फ़ोन वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS, GPRS/EDGE, 3G आदि को सपोर्ट करता है. इसके साथ ही इसमें आपको 1700mAh क्षमता वाली बैटरी भी मिल रही है. कैनवास A1 AQ4502 स्मार्टफ़ोन आपको ई-बे के माध्यम से Rs. 6,039 रुपये में मिल रहा है. माइक्रोमैक्स इसे एंड्राइड वन के नए वर्ज़न के रूप में देख रही है.

जैसा कि पहले ही कहा जा चुका है कि कैनवास A1 AQ4502 माइक्रोमैक्स का नया एंड्राइड वन स्मार्टफ़ोन है. माइक्रोमैक्स ने इसे गूगल के साथे भागीदारी में लॉन्च किया है. यह Rs. 7,000 के बजट में आने वाले स्मार्टफोंस से टक्कर लेगा, हालाँकि इस सेगमेंट में पहले ही श्याओमी, मोटोरोला और आसुस पहले ही अपनी जगह बना चुके हैं. और माइक्रोमैक्स भी इस सेगमेंट में जाना पहचाना और प्रसिद्ध ब्रांड है. इसके साथ ही आपको बता दें कि माइक्रोमैक्स ने इस सेगमेंट में अपने कुछ स्मार्टफोंस जैसे यूनाइट 2 और कैनवास स्पार्क लॉन्च कर चुका है.

Kul Bhushan
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo