मोबाइल निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने मंगलवार को भारत में माइक्रोमैक्स कैनवास 6 को लॉन्च किया है. जिसकी कीमत Rs. 13,999 रूपए रखी गई है. नया माइक्रोमैक्स कैनवास 6 आपको कंपनी के ऑनलाइन स्टोर के अलावा ऑनलाइन शौपिंग कंपनी फ्लिप्कार्ट में मिल सकता है.
बता दें कि कंपनी ने हाल ही में पिछले महीने कैनवास 6 प्रो के साथ इसको भी लॉन्च किया था. लेकिन 6 महीने पहले तक ये स्मार्टफोन कंपनी के ऑनलाइन स्टोर पे पहले से बुकिंग करने के लिए उपलब्ध नही था. कंपनी ने बताया कि मंगलवार से ये फोन खरीदने के लिए उपलब्ध होगी.
इसे भी देखे :[Hindi – हिन्दी] Dell Latitude 7275 Hands on Hindi Video [Hindi – हिन्दी] Dell Latitude 7275 Hands on Hindi Video
माइक्रोमैक्स कैनवास 6 की सबसे बड़ी खास बात ये है कि इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है. दूसरी खास चीज़ इसमें’ ये कि ये मेटल बॉडी से बनी हुई है जिसका मतलब ये कि इसमें नॉन-रिमूवल बैट्री मौजूद है. माइक्रोमैक्स कैनवास 6 में 4G LTE सपोर्ट करता है. माइक्रोमैक्स ने ये दावा किया है कि कैनवास 6 भारत में दोनों LTE बैंड्स FDD 1800MHz (Band 3) and TDD 2300MHz (Band 40) को सपोर्ट करता है.
ध्यान रहें कि माइक्रोमैक्स में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080×1920 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है. स्मार्टफोन में 1.3GHz ऑक्टा-कोर मीडियाटेक MT6753 चिपसेट के साथ 3GB का रैम मौजूद है. इसमें 32 GB इनबिल्ट स्टोरेज का ऑप्शन है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. कैनवस 6 फोन यू फ़ीचर के साथ एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलेगा.
इसे भी देखे : लेनोवो Zuk Z1 बनाम सैमसंग गैलेक्सी J5 2016, जानिए किस फ़ोन है कितना दम लेनोवो Zuk Z1 बनाम सैमसंग गैलेक्सी J5 2016, जानिए किस फ़ोन है कितना दम
इसे भी देखे :वोडाफ़ोन दिल्ली और NCR में देगी अपनी सुपरनेट 4G सेवा वोडाफ़ोन दिल्ली और NCR में देगी अपनी सुपरनेट 4G सेवा