JioPhone को टक्कर देने के लिए Micromax और BSNL मिलकर लॉन्च करेंगें नया फीचर फोन
दोनों कंपनियाँ आज एक इवेंट का आयोजन कर रही हैं और आज 4G VoLTE Bharat One फीचर फोन लॉन्च कर सकती हैं.
Micromax आज JioPhone का प्रतियोगी लॉन्च कर सकता है. आज BSNL के साथ मिलकर कंपनी एक दिल्ली में एक इवेंट आयोजित कर रही है और माना जा रहा है कि आज Bharat One फीचर फोन लॉन्च हो सकता है. अभी इस डिवाइस के बारे में ज़्यादा जानकारी तो नहीं मिली है, JioPhone की तरह यह फोन 4G VoLTE कनेक्टिविटी सपोर्ट कर सकता है. BSNL की उपस्थिति से अनुमान लगया जा रहा है कि यह टेलीकॉम कंपनी इस फोन के लिए कुछ ख़ास प्लान्स ऑफर कर सकती है.
याद दिला दें, JioPhone इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुआ था और कहा गया था कि यह मुफ्त फोन होगा. हालाँकि, ग्राहकों को इसके लिए Rs 1,500 जमा करने होंगें, जो तीन साल बाद फोन वापस करने पर वापस मिल जाएँगें. इसके अलावा, ग्राहकों को इस फोन में Rs 1,500 प्रति वर्ष कर रिचार्ज करने होगा, इसका मतलब तीन साल बाद फोन वापस लेने के लिए तीन साल तक कुल Rs 4,500 का रिचार्ज करना होगा.
पिछले कुछ हफ्ते पहले एयरटेल ने Karbonn के साथ सहयोग करके A40 Indian स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसकी कीमत Rs 1,399 रखी गई है. यह साझेदारी टेलीकॉम ऑपरेटर्स 'मेरा पहल 4G स्मार्टफोन' पहल का एक हिस्सा है.
JioPhone की डिलीवरी की देरी में होने के दौरान ही ये फोंस लॉन्च हुए हैं.
कंपनी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट ने बताया कि फीचर फोन की डिलीवरी फेज़ मेनर में शुरू हो चुकी है और जल्द ही प्री-बुक हुए फोंस डिलीवर कर दिए जाएँगें.