माइक्रोमैक्स बोल्ट सुप्रीम 4 कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट
यह फ़ोन 1.3GHz (MT6580) मीडियाटेक प्रोसेसर से लैस है. इसमें 16GB की रैम भी मौजूद है. यह स्मार्टफ़ोन 8GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है, स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिये 64GB तक बढ़ाया जा सकता है.
भारतीय मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक नए फ़ोन को लिस्ट किया है. इस फ़ोन का नाम बोल्ट सुप्रीम 4 है. हालाँकि यहाँ इस लिस्टिंग में इस फ़ोन की कीमत के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है. बता दें कि, माइक्रोमैक्स ने अभी कुछ समय पहले ही बाज़ार में बोल्ट सुप्रीम और बोल्ट सुप्रीम 2 स्मार्टफ़ोन पेश किए थे.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video
इस लिस्टिंग के अनुसार, माइक्रोमैक्स बोल्ट सुप्रीम 4 स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है. और यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है. इसमें 5-इंच की IPS HD डिस्प्ले मौजूद है. यह डिस्प्ले 1280×720 पिक्सल से लैस है. यह फ़ोन 1.3GHz (MT6580) मीडियाटेक प्रोसेसर से लैस है. इसमें 16GB की रैम भी मौजूद है. यह स्मार्टफ़ोन 8GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है, स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिये 64GB तक बढ़ाया जा सकता है.
साथ ही यह फ़ोन 8 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ पेश किया गया है. रियर कैमरा फ़्लैश और ऑटोफोकस के साथ आता है. फ़ोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. फ़ोन में 2000mAh की बैटरी भी दी गई है. कंपनी का दावा है कि, यह बैटरी 22 घंटों तक का टॉक टाइम देती है. यह फ़ोन कई प्री-लोडेड ऐप्स के साथ आता है. इसमें 3G, वाई-फाई, ब्लूटूथ जैसे फीचर्स मौजूद हैं.
इसे भी देखें: लेनोवो Y700 गेमिंग लैपटॉप भारत में लॉन्च, कीमत Rs. 99,990
इसे भी देखें: गूगल क्रोम को मिला WebVR, अब वर्चुअल रियलिटी में करें ब्राउज़िंग