इसमें 5-इंच की FWVGA IPS डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 480x854 पिक्सल है. इसके साथ ही यह 1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर और 512MB की रैम से लैस है. इसमें 2GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है.
मोबाइल निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने अपने नए स्मार्टफ़ोन Q332 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया है. कंपनी ने अपने बोल्ट Q332 स्मार्टफोन को 'पॉकेट होम थियेटर' की तरह भी पेश किया है, जो 96 डेसिबल आउटपुट देने वाले बिल्ट इन स्पीकर के साथ आएगा. फ़िलहाल इस स्मार्टफ़ोन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है, उम्मीद है कि इस हैंडसेट को जल्द ही आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा.
वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार माइक्रोमैक्स बोल्ट Q332 स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की FWVGA IPS डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 480×854 पिक्सल है. इसके साथ ही यह 1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर और 512MB की रैम से लैस है. इसमें 2GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसके अलावा इस स्मार्टफ़ोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. इसका रियर कैमरा सीन डिटेक्शन, फेस रिकॉग्निशन, जीयो टैगिंग, बेस्ट शॉट, स्माइल शॉट और एचडीआर फ़ीचर से लैस होगा. स्मार्टफोन में 2000mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी की लिस्टिंग के मुताबिक, यह 6 घंटें का टॉक टाइम और 225 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देगी.
कनेक्टिविटी के लिए माइक्रोमैक्स बोल्ट Q332 स्मार्टफ़ोन में 3G, GPRS/ एज, वाई-फाई 802.11 B/G/N, माइक्रो-USB और ब्लूटूथ फ़ीचर से लैस है. हैंडसेट का डाइमेंशन 141.1x73x9.7mm है और वज़न 141 ग्राम. इस हैंडसेट को ब्लैक कलर में लिस्ट किया गया है.
गौरतलब हो कि, माइक्रोमैक्स ने बोल्ट सीरीज के तीन बजट स्मार्टफोन बोल्ट S302, बोल्ट Q331 और बोल्ट Q338 को हाल ही में लॉन्च किया था.