Micromax Bharat 2 भारत का पहला VoLTE सपोर्ट वाला फीचर फोन होगा. Micromax Bharat 2 Q402 कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्टेड है और जल्द ही इसे भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा.
कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर इस फोन को 'कमिंग सून' टैग के साथ लिस्ट किया गया है. इस फोन की कीमत Rs.2,999 है. वहीं Micromax Bharat 1 की कीमत Rs.1,999 है.
Micromax Bharat 2 में पॉलीकार्बोनेट बॉडी के साथ 4.0 इंच का डिस्प्ले मौजूद होगा जिसका रिजल्यूशन 800 x 480p है. इस डिवाइस में 1.3GHz प्रोसेसर मौजूद है. इस डिवाइस में 512MB रैम है.
इस डिवाइस में इंटरनल स्टोरेज 4GB है जिसे 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह डिवाइस एंड्रॉयड 6.0 मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है. इस डिवाइस में कैमरा 2 मेगापिक्सल है. फ्रंट कामरा इस डिवाइस में 0.3 मेगापिक्सल है.