Micromax ने JioPhone को टक्कर देने के लिए BSNL के साथ मिलकर Bharat 1 फोन लॉन्च किया है. यह फोन BSNL सिम कार्ड के साथ आता है और यह टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर इसके साथ कस्टमाइज़ डाटा प्लान ऑफर कर रहा है.
JioPhone की तरह हाल ही में लॉन्च हुए Bharat 1 की तरह 4G VoLTE इनेबल फीचर फोन है. इस डिवाइस में 2.4 इंच की QVGA डिस्प्ले मौजूद है, और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 205 चिपसेट के साथ आता है. यह फोन 512MB रैम, 4GB स्टोरेज, 2MP मेन कैमरा और एक VGA फ्रंट फेसिंग कैमरा से लैस है. Bharat 1 एक डुअल-सिम डिवाइस है और इसे किस अन्य नेटवर्क प्रोवाइडर की सिम के साथ भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
Bharat 1 के लॉन्च के साथ BSNL ने Rs 97 का नया टेरिफ प्लान ऑफर किया है, जिसमें अनलिमिटेड वोइस कॉल्स, फ्री रोमिंग, अनलिमिटेड SMS और डाटा मिलता है. Micromax का कहना है कि यूज़र्स कंपनी के मनोरंजन ऐप द्वारा टीवी, म्यूज़िक, मूवीज़ और वीडियोज़ का मज़ा ले सकते हैं. Bharat 1 फीचर फोन 22 अलग-अलग भाषाएँ सपोर्ट करता है और साथ ही इसमें नेट बैंकिग का इस्तेमाल भी किया जा सकता है.
Micromax Bharat 1 की कीमत Rs 2,200 है और लॉन्च के समय BSNL ने बताया की इस फोन की कीमत Rs 5,692 है. इस फीचर फोन में 2000mAh की बैटरी मौजूद है और यह फोन 20 अक्टूबर से रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध हो जाएगा.
जहाँ JioPhone को इंडिया का स्मार्टफोन कहा जा रहा है वहीं Micromax का Bharat 1 देश का 4G फोन के नाम से जाना जा रहा है. पिछले हफ्ते, एयरटेल ने भी Karbonn के साथ मिलकर A40 इंडियन 4G स्मार्टफोन लॉन्च किया, जिसकी कीमत Rs 1,399 है.