महंगे से महंगे फोन मिल रहे हैं सस्ते में, Amazon पर शाओमी की इस सेल में ढेरों डील्स

Updated on 07-Sep-2021
HIGHLIGHTS

Mi Flagship Days का दूसरा दिन और ढेरों डील्स

Mi 11X 5G, Mi 10i, और Mi 11X Pro पर मिल रही धांसू डील्स

शाओमी के फोंस पर Rs 5000 तक का डिस्काउंट

Mi Flagship day Sale (मी फ्लैगशिप डेज़ सेल) 6 सितंबर को शुरू हुई है और 10 सितंबर तक चलने वाली है। इस बीच आप बहुत से फोंस को दमदार डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। आज हम आपको Mi 11X 5G, Mi 10i, और Mi 11X Pro पर मिल रही धांसू डील्स के बारे में बता रहे हैं। सेल (sale) के दौरान आप मी 10 (Mi 10) और मी 11 फ्लैगशिप सीरीज़ (Mi 11 flagship series) के फोंस को डिस्काउंट रेट (discount rate) पर खरीदा जा सकता है। इसके अलावा, एक्स्चेंज ऑफर (exchange offer) के तहत Rs 5000 तक का डिस्काउंट (discount) भी पाया जा सकता है। यह भी पढ़ें: एक से बचने के लिए सभी यूजर्स से नहीं छुपाना पड़ेगा WhatsApp पर लास्ट सीन

Mi 11X 5G को खरीदें अब Rs 25,999 में

शाओमी का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन (Xiaomi flagship phone) इस Mi Flagship Days Sale (मी फ्लैगशिप डेज़ सेल) के दौरान Rs 25,999 में मिल रहा है। इस फोन को अगर आप SBI (एसबीआई) बैंक कार्ड या ईएमआई (EMI) के ज़रिए खरीदते हैं तो Rs 2000 हज़ार तक का कैशबैक मिल सकता है। इसके अलावा, फोन को Rs 5000 के अतिरिक्त एक्स्चेंज ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है। फोन को आप Rs 3111 प्रति माह की नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं। इसके अलावा, अगर आप प्राइम मैम्बर (prime member) हैं तो फोन की खरीद के साथ 6 महीने तक फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी पा सकते हैं। यानि अगर आप हैंडसेट खरीदने के 6 महीने के अंदर स्क्रीन बदलते हैं तो इसके लिए कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। यह भी पढ़ें: 7 दिन की लंबी बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च हुई NoiseFit Core Smartwatch, किफ़ायती कीमत में खरीद के लिए है उपलब्ध

Mi 11X 5G स्पेक्स (Mi 11X 5G Specs)

आपको बता देते है कि Xiaomi Mi 11X और Xiaomi Mi 11X Pro मोबाइल फोंस (mobile phones) को यानी दोनों ही फोंस को लगभग एक जैसे ही स्पेक्स (specs) के साथ लॉन्च किया गया है, इन दोनों ही फोंस में आपको एक 6.67-इंच की FHD+ E4 AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के अलावा 360Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आती है। फोन में आपको HDR10+ का सपोर्ट भी मिल रहा है। इसके अलावा आपको बता देते हैं कि दोनों ही फोंस में आपको SGS ऑय केयर सर्टिफिकेशन भी मिल रहा है। यह भी पढ़ें: खरीदना चाह रहे हैं वॉशिंग मशीन तो इससे सस्ती डील्स फिर नहीं मिलेंगी, Amazon कर रहा है बेस्ट डील्स पेश

Mi 11X Pro 5G अब Rs 37,999 में मिल रहा है

Mi 11X Pro 5G (मी11एक्स प्रो 5G) को अगर SBI (एसबीआई) क्रेडिट कार्ड से खरीदते हैं तो Rs 3000 का फ्लैट डिस्काउंट पा सकते हैं। फोन को आप Rs 3,167 प्रति माह की नो-कॉस्ट ईएमआई (no-cost EMI) पर भी खरीदा जा सकता है। फोन को अगर एक्स्चेंज ऑफर (exchange offer) में खरीदते हैं तो Rs 19,200 का डिस्काउंट पा सकते हैं। हैंडसेट पर प्राइम मैम्बर के लिए 6 महीनों की फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट की सुविधा भी मिल रही है। यह भी पढ़ें: Low Cost Jio Plan: केवल 152 रुपये में रोज़ 2GB डेटा (Data) देने वाला ये Jio Plan चलता है पूरे महीने, देखें इसके तगड़े बेनेफिट्स

Mi 10i 5G अब Rs 21,999 में खरीदें

Mi 10i 5G (मी 10i 5G) स्मार्टफोन (smartphone) अमेज़न पर चल रही Mi Flagship Days Sale में Rs 21,999 में मिल रहा है। फोन को आप Rs 3,667 प्रति माह नो कॉस्ट EMI (no cost EMI) पर भी खरीद सकते हैं। इसके अलावा अगर एक्स्चेंज ऑफर (exchange offer) को अप्लाई करें तो Rs 17,200 तक का डिस्काउंट (discount) पा सकते हैं। डिवाइस को SBI (एसबीआई) क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर Rs 1500 का इंस्टेंट डिस्काउंट (instant discount) मिलेगा। प्राइम मैम्बर्स के स्मार्टफोन को खरीदने पर 6 महीने के अंदर फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट की सुविधा भी मिल रही है।  यह भी पढ़ें: क्या आप भूल गए हैं Wi-Fi पासवर्ड? कोई बात नहीं, ये तरीका सब दिला देगा याद, देखें डिटेल में

Mi 10i के स्पेक्स (Mi 10i Specs)

Xiaomi Mi 10i मोबाइल फोन को इंडिया के मार्किट में 6.67-इंच की FHD+ वाटरड्राप स्टाइल नौच डिस्प्ले के साथ लॉन्च (launch) किया गया है। इसके अलावा फोन में आपको Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन भी मिल रहा है। यह आपको दोनों ही फ्रंट और फोन के बैक पर मिल रहा है। इतना ही नहीं इस मोबाइल फोन में आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 750G प्रोसेसर मिल रहा है, इसके अलावा फोन में 8GB तक की रैम और 128GB तक की स्टोरेज मिल रही है। यह भी पढ़ें: 3000 रुपये सस्ता हुआ Realme X7 Pro, रियलमी X7 के प्राइस में भी 2000 रुपये की गिरावट, देखें नया प्राइस

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :