Xiaomi ने चीन में अपना Mi CC9 Pro phone लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन में 108MP का पेंटा कैमरा सेटअप दिया गया है और उम्मीद की जा रही है कि फोन को चीन के अलावा अन्य बाज़ारों में Mi Note 10 के नाम सेल ऊंच किया जाएगा। Xiaomi Spain कल यानी 6 नवम्बर को डिवाइस के लिए इवेंट आयोजित कर रहा है।
Mi CC9 Pro (Mi Note 10) में 6.47 इंच की कर्व्ड OLED डिस्प्ले दी गई है जो 1,080p पिक्सल का फुल HD+ रेज़ोल्यूशन ऑफर करती है और डिस्प्ले के टॉप पर एक डॉट नौच दिया गया है। इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 और कंट्रास रेश्यो 400000:1 रहेगा। डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G चिपसेट द्वारा संचालित है। फोन को 6GB/8GB रैम तथा 128GB/256GB स्टोरेज के साथ पेयर किया जाएगा। इसके अलावा फोन एंड्राइड 9 पाई पर आधारित MIUI 10 पर काम करता है।
Mi CC9 Pro के कैमरा की बात करें तो डिवाइस में 108MP का प्राइमरी कैमरा, पोर्ट्रेट शॉट्स के लिए 12MP का सेंसर, 5MP का टेलीफ़ोटो लेंस (50x डिजिटल ज़ूम के साथ), 5x ऑप्टिकल ज़ूम और 10x हाइब्रिड ज़ूम के साथ 20MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर तथा मैक्रो शॉट्स के लिए 2MP का सेंसर दिया गया है। इसके अलावा, डॉट नौच में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है ज़ूमिंग कैपबिलिटी के अलावा, Mi CC9 Pro AI ब्यूटी, AI सीन रेकोग्निशन, पोर्ट्रेट मोड, सुपर नाईट सीन मोड और 4K विडियो शूटिंग कैपबिलिटी ऑफर करता है।
Mi CC9 Pro में 5260mAh की बैटरी रखी गई है जो 30W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस NFC, Hi-Res Audio सपोर्ट करता है। Xiaomi का Mi CC9 Pro दुनिया का पहला फोन है जिसे अल्ट्रा-थिन ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ पेश किया गया है।
Xiaomi Mi CC9 Pro को 2,799 Yuan की कीमत में लॉन्च किया गया है जो कि Rs 28,200 के आसपास है और यह कीमत 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए है। डिवाइस के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट को 3,099 Yuan (Rs 31,200) में पेश किया गया है तथा 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 3,499 Yuan (Rs 35,000) रखी गई है।
आज के इवेंट में कम्पनी ने Xiaomi Mi TV 5 Pro Series और Mi Watch से भी पर्दा उठाया है।