Xiaomi भारत में अपने पांच साल पूरे होने का जश्न मना रहा है और अपने कई स्मार्टफोंस पर बढ़िया डील्स ऑफर कर रहा है। अमेज़न पर 23 से 25 जुलाई के बीचे शाओमी के कई स्मार्टफोंस पर बढ़िया डील्स पेश की जा रही हैं और यूज़र्स सेल के दौरान 7,500 रूपये तक की छूट पा सकते हैं और साथ ही 3000 रूपये तक के एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ उठा सकते हैं।
Redmi 7 स्मार्टफोन को आप 7,499 रूपये में खरीद सकते हैं और इस वैरिएंट में 2GB रैम और 32GB स्टोरेज दिया गया है। Redmi 7 स्मार्टफोन को कम्पनी ने औरा स्मोक डिज़ाइन के साथ लॉन्च किया है और डिवाइस को तीन रंगों लूनर रेड, कॉमेट ब्लू और एक्लिप्स ब्लैक में उतारा गया है। डिवाइस में 6.26 इंच की डॉट नौच डिस्प्ले दी गई है इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है और यह HD+ LCD IPS डिस्प्ले है जिसे कोर्निंग गोरिला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी मिला है।
Redmi Y3 का 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वैरिएंट 8,999 रूपये में मिल रहा है और SBI क्रेडिट कार्ड द्वारा EMI ट्रांजेक्शन पर 5% इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। Redmi Y3 में आपको 6.26 इंच की डॉट नौच डिस्प्ले HD+ IPS LCD और एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 के साथ मिलती है। साथ ही इसे कोर्निंग गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है। डिवाइस को एलिगेंट ब्लू, बोल्ड रेड और प्राइम ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है और औरा प्रिज्म डिज़ाइन के साथ उतारा गया है।
Xiaomi Mi A2 के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की 9,999 रूपये की कीमत में सेल किया जा रहा है। एक्सचेंज ऑफर में डिवाइस को खरीदने पर 8,500 रूपये की बचत की जा सकती है। Xiaomi Mi A2 ड्यूल नैनो सिम के साथ आता है। इसमें आपको 5.99 इंच की full-HD+ डिस्प्ले स्क्रीन मिल रही है जिसमें 1080×2160 pixels का रेसोल्यूशन और 18:9 का एस्पेक्ट रेश्यो शामिल है। यह डिवाइस Octa-core Qualcomm Snapdragon 660 SoC पर काम करती है।
अमेज़न पर इस समय Redmi 6A स्मार्टफोन 6,199 रूपये में सेल किया जा रहा है और फोन में 2GB रैम दी गई है जिसे 32GB के स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। Xiaomi Redmi 6A में 5.45 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। डिवाइस के बैक पर 13MP का रियर कैमरा और फ्रंट पर 5MP का सिंगल कैमरा दिया गया है। कंपनी ने इस बजट फोन में बेहतर विडियो क्वालिटी के लिए EIS को शामिल किया है। डिवाइस के फ्रंट पर AI द्वारा संचालित पोर्ट्रेट मोड मौजूद है। यह फोन 3,000mAh की बैटरी से लैस है।
Redmi 6 Pro को 9,999 रूपये में खरीदा जा सकता है और SBI कार्ड द्वारा डिवाइस को खरीदने पर 5% इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। Redmi 6 Pro में 5.84 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले मौजूद है जिसके टॉप पर नौच दिया गया है। यूज़र्स इस नौच को टर्न ऑफ भी कर सकते हैं। फोन को एल्युमीनियम बॉडी दी गई है। Redmi 6 Pro स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर से लैस है। डिवाइस में 12 और 5 मेगाप्क्सिल का डुअल कैमरा दिया गया है, पोर्ट्रेट मॉड के लिए AI सपोर्ट लेकर आता है। Redmi Note 5 Pro में भी समान कैमरा सेटअप मौजूद है। डिवाइस के फ्रंट पर 5MP का कैमरा दिया गया है जो HDR और AI पोर्ट्रेट मोड के साथ आता है।