इस फ़ोन में 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो भी मौजूद है. यह फ़ोन 5.7-इंच या 5.9-इंच की डिस्प्ले से लैस हो सकता है.
पिछले काफी दिनों से ऐसी ख़बरें सामने आई हैं जिनमें कहा गया है कि शाओमी फ़िलहाल Mi 5X (Mi A1) के नए अपडेटेड वर्जन पर काम कर रही है, जिसे Xiaomi Mi 6X के नाम से जाना जायेगा. भारत में Xiaomi Mi 6X को Mi A2 के नाम से लॉन्च किया जायेगा.
अभी कुछ दिनों पहले इस फ़ोन की कुछ लाइव तस्वीरें लीक हुई थीं जिनमें इस फ़ोन के रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप दिखाई दिया था. अब इस फ़ोन के केस की तस्वीर ऑनलाइन लीक हुई है, जिसे देख कर भी लगता है कि यह फ़ोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा.
इस नए लीक को वेइबो पर ऑनफोंस ने स्पॉट किया है. इसमें Xiaomi Mi 6X का रियर हिस्सा नज़र आ रहा है, जो कि पहले सामने आये लीक्स से काफी मिलता जुलता है. इस तस्वीर में वर्टीकल डुअल कैमरे के साथ ही फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिखाई देता है.
इससे पहले सामने आये कई लीक्स से पता चला है कि, इस फ़ोन में 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो भी मौजूद है. यह फ़ोन 5.7-इंच या 5.9-इंच की डिस्प्ले से लैस हो सकता है. यह एक फुल HD+ रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले होगी. हालाँकि अभी तक इस फ़ोन के बारे में कोई ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.