digit zero1 awards

इंतज़ार ख़त्म! Mi 11 Ultra की सेल है 7 जुलाई को, लॉन्च के 2 महीने बाद जा रहा है सेल पर

इंतज़ार ख़त्म! Mi 11 Ultra की सेल है 7 जुलाई को, लॉन्च के 2 महीने बाद जा रहा है सेल पर
HIGHLIGHTS

Xiaomi ने घोषणा की है कि Mi 11 Ultra भारत में पहली बार 7 जुलाई को सेल के लिए लाया जाने वाला है

इस मोबाइल फोन की सेल 7 जुलाई को दोपहर 12 बजे शुरू होने वाली है

स्मार्टफोन केवल Mi.com और Mi Homes के माध्यम से सेल के लिए उपलब्ध होने वाला है

Xiaomi ने घोषणा की है कि Mi 11 Ultra भारत में पहली बार 7 जुलाई को सेल के लिए लाया जाने वाला है। इस मोबाइल फोन की सेल 7 जुलाई को दोपहर 12 बजे शुरू होने वाली है। देश में Xiaomi का फ्लैगशिप 23 अप्रैल को लॉन्च होने के बाद पहली बार सेल के लिए आ रहा है, इसे लॉन्च हुए लगभग 2 महीने का समय बीत गया है। स्मार्टफोन को बहुत प्रचार के बाद पेश किया गया था और इसमें कई टॉप-एंड फीचर्स जैसे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 SoC, QHD + 120Hz डिस्प्ले, स्मार्टफोन पर सबसे बड़ा कैमरा सेंसर और 67W फास्ट चार्जिंग शामिल हैं। विशेष रूप से, स्मार्टफोन केवल Mi.com और Mi Homes के माध्यम से सेल के लिए उपलब्ध होने वाला है।

Xiaomi Mi 11 Ultra सेल डीटेल

Xiaomi Mi 11 Ultra को बहुत जल्द भारत में सेल किया जाएगा। लॉन्च से पहले कंपनी ने बताया था कि डिवाइस लिमिटेड क्वान्टिटी सेल में आएगा। यूजर्स Xiaomi Mi 11 Ultra को पहली सेल में खरीद सकते हैं।

Xiaomi यूजर्स को डिवाइस खरीदने के लिए दो दिन ऑफर कर रहा है। पहला तरीका अल्ट्रा गिफ्ट कार्ड है। यूजर्स इस कार्ड को Rs 1,999 में खरीद सकता है। दूसरा तरीका Mi 11 Ultra चैलेंज में भाग लेना है।

जो यूजर्स Mi 11 Ultra को खरीदना चाह रहे हैं वह कंपनी की वैबसाइट से अल्ट्रा कार्ड को खरीद सकते हैं। कार्ड को Rs 1,999 में खरीदा जा सकता है। इसके साथ यूनिट को खरीदने के पूरे मौके के साथ यूजर्स को कई अन्य लाभ भी मिलेंगे। इसमें दो फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट शामिल हैं जिसकी कीमत Rs 4,099 है। इसके अलावा, बेनेफिट्स में टाइम प्राइम एनुअल मैम्बरशिप, अल्ट्रा मर्चेंडाइस सुपरफैन बॉक्स और अडिशनल Mi 11 Ultra F-कॉड शामिल है।

कैसे पाएं Mi 11 Ultra कार्ड

  • अपनी Mi ID के साथ mi.com पर लॉग इन करें।
  • लिमिटिड क्वान्टिटी सेल में डायरेक्ट एक्सेस पाने के लिए Rs 1,999 का अल्ट्रा कार्ड खरीदें। यह प्राइस आपके डिवाइस की कीमत से कट जाएगा जब आप प्रोमो कोड लगा कर फोन खरीदते हैं।
  • सेल के दिन आप अपनी ईमेल ID पर एफ़-कॉड पाएंगे। याद रखना होगा कि F कोड केवल सेल के दिन 24 घंटे के लिए मान्य होगा। आपको अल्ट्रा कार्ड खरीदते समय ही डिवाइस का कलर भी चुनना होगा। कार्ड खरीदने के बाद ग्राहक कलर नहीं बदल सकते हैं।
  • यूजर्स लिमिटेड क्वान्टिटी सेल के दौरान भी एक्सेस पा सकते हैं। यूजर्स अल्ट्रा चैलेंज में तीन चैलेंज को पूरा कर के ये लाभ पा सकते हैं। शाओमी ने वैबसाइट पर पहला चैलेंज पेश कर दिया है। आने वाले दिनों में दो और चैलेंज को भी पेश किया जाएगा।
Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo