Most Unique Gift Ever! तोहफे के तौर पर Messi ने अर्जेन्टीना टीम और स्टाफ के लिए ऑर्डर किए 35 गोल्ड आईफोन
Lionel Messi ने अर्जेन्टीना की टीम और स्टाफ के सदस्यों के लिए 35 गोल्ड आईफोन्स ऑर्डर किए
इन आईफोन्स की कीमत कुल मिलाकर EUR 1,75,000 होती है जो INR में बदलने पर लगभग Rs 1.73 करोड़ हो जाते हैं
अर्जेन्टीना ने फ्रांस को पछाड़ते हुए FIFA World Cup 2022 को जीता
अर्जेन्टीना के स्टार फुटबॉलर Lionel Messi ने क़तार में आयोजित हुए FIFA World Cup 2022 में अपनी टीम की ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाने का एक अनोखा तरीका अपनाया है। उन्होने 35 सोने के आईफोन्स ऑर्डर किए हैं, जो वे अपनी टीम और सपोर्ट स्टाफ को तोहफे मे देंगे। इन आईफोन्स की कीमत कुल मिलाकर EUR 1,75,000 होती है जो INR में बदलने पर लगभग Rs 1.73 करोड़ हो जाते हैं।
इसे भी देखें: Poco X4 Pro और Realme 9i से लेकर Galaxy M13 तक बड़े-बड़े ब्रांड के स्मार्टफोन खरीदें 15 हजार से भी कम में
टीम के लिए Lionel Messi का तोहफा
The Sun की एक रिपोर्ट के अनुसार, इन खास गोल्ड डिवाइसेज़ पर हर खिलाड़ी का नाम, जर्सी नंबर और अर्जेन्टीना का लोगो दिया गया है। रिपोर्ट यह भी बताती है कि Messi को हफ्ते के आखिर में उनके अपार्टमेन्ट में फोन्स की डिलिवरी मिल गई थी। अर्जेन्टीना ने फ्रांस को पछाड़ते हुए FIFA World Cup 2022 जीता और यह Messi की पहली विश्व कप ट्रोफी थी।
इसे भी देखें: OnePlus Nord CE 3 Lite 5G कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर आया नजर, जल्द होगा लॉन्च
प्रकाशन के स्रोत ने उन्हें बताया कि Messi ने इस पल का जश्न मनाने के लिए कुछ 'खास और चमकदार' करने का इरादा किया है। प्रकाशन स्रोत ने बताया कि, "उन्होने उद्यमी Ben Lyons से संपर्क किया और उन्होने साथ मिलकर फोन के डिज़ाइन को तय किया।"
iDesign Gold के CEO, Ben को भी यह कहते हुए देखा गया कि, "Lionel केवल के Goat नहीं हैं, बल्कि वे IDESIGN GOLD के सबसे भरोसेमंद ग्राहकों में से एक हैं और विश्व कप फाइनल के बाद कुछ महीनों से हमारे साथ संपर्क में रहे हैं। उन्होने कहा कि वे अद्भुत जीत को सेलिब्रेट करने के लिए सभी खिलाड़ियों और स्टाफ के लिए एक खास तोहफा चाहते हैं लेकिन घड़ी जैसा कोई आम तोहफा नहीं चाहते। तो मैंने उन्हें सोने के आईफोन्स का सुझाव दिया जिन पर उनके नाम दिए गए हों, और उन्हें यह आइडिया बेहद पसंद आया।"
जानें गोल्ड आईफोन्स के बारे में
जो गोल्ड आईफोन Messi अपनी टीम के हर सदस्य और सपोर्ट स्टाफ के लिए लेकर आए हैं वह iPhone 14 है। iDesign Gold के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल ने मेस्सी द्वारा आईफोन प्राप्त करने की तस्वीर के साथ-साथ फोन के डिजाइन की भी एक तस्वीर पोस्ट की।
पोस्ट को कैप्शन दिया गया कि, "विश्व कप फाइनल जीतने के लिए तोहफे के तौर पर अपनी टीम के सदस्यों और स्टाफ के लिए @leomessi को 35 सोने के iPhone 14 डिलीवर करना एक सम्मान की बात थी।
इसे भी देखें: iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max होंगे iPhone 14 Series के मुकाबले ज्यादा अडवांस, छोटी छोटी डिटेल्स हुई लीक
iPhone 15 का लीड डिज़ाइन
सबकी आँखें इस समय iPhone 15 पर हैं, जो इसी साल सितंबर में लॉन्च होने की उम्मीद है। लॉन्च से पहले आईफोन 15 लाइनअप के CAD रेंडर लीक हो चुके हैं तो इस पर डायनेमिक आइलैंड नॉच डिज़ाइन होने का सुझाव देते हैं। इस समय केवल iPhone 14 Pro मॉडल्स में ही यह डिज़ाइन है और बेस iPhone 14 में स्टैंडर्ड नॉच डिज़ाइन रखा गया है।
iPhone 15 में टाइप-C USB चार्जिंग पोर्ट और एक 48-मेगापिक्सल का वाइड कैमरा शामिल होने की भी अफवाह सामने आई है जो कि iPhone 14 Pro मॉडल्स का एक हिस्सा है।
इसे भी देखें: Redmi 11 Prime बनाम Infinix Note 12i में से कौन है बेहतर? ये टॉप 5 फीचर्स करेंगे फैसला
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile