मिज़ू ने बाज़ार में अपने दो नए स्मार्टफ़ोन U10 और U20 को पेश किया है. यह दोनों बजट स्मार्टफ़ोन है, जो YunOS पर चलते हैं, YunOS दुनिया का तीसरा सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम है. दोनों स्मार्टफोंस में मैटेलिक फ्रेम और ग्लास मौजूद है. मिज़ू U10 स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की डिस्प्ले, 2GB की रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है. U10 का एक दूसरा वर्जन भी पेश किया गया है जिसमें 3GB की रैम मौजूद है और इसमें 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. इस डिवाइस में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. यह 2760mAh की बैटरी से लैस है और इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] LG G5 Review in Hindi Video
इसके साथ ही मिज़ू U10 स्मार्टफ़ोन के 2GB रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज वाले वर्जन की कीमत $150 (लगभग Rs. 10,000) है, वहीँ इसके 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज वाले वर्जन की कीमत $165 (लगभग Rs. 11,000) रखी गई है. फ़िलहाल तो इन दोनों स्मार्टफोंस को चीन में पेश किया गया है, लेकिन ऐसी भी उम्मीद की जा रही है कि यह फ़ोन भारत में लॉन्च नहीं होंगे, ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि यह दोनों YunOS सिस्टम पर काम करते हैं, जो कि मुख्यता चीन के लिए ही डिज़ाइन किया गया है. यह फ़ोन चीन में 18 सितम्बर से सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा.
वहीँ अगर बात करें मिज़ू U20 स्मार्टफ़ोन की तो इसमें 5.5-इंच की FHD डिस्प्ले और ओक्टा-कोर CPU दिया गया है. इसमें 2GB/3GB रैम मौजूद है साथ ही यह 16GB/32GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है. इसमें 3260mAh की बैटरी मौजूद है. 13 मेगापिक्सल कैमरा इसमें पिछले दिया गया है और सामने की तरफ यूजर्स को 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. यह स्मार्टफ़ोन 28 अगस्त से सेल के लिए उपलब्ध होगा.
इसे भी देखें: OMG! महज़ Rs. 200 में रिलायंस जिओ देगा 75GB 4G डाटा, 4500 मिनट कॉल टाइम
इसे भी देखें: भारत में लॉन्च हुआ सैमसंग गैलेक्सी J3 (6) स्मार्टफ़ोन, Rs. 8,990