Meizu चीन में अपने नए अफोर्डेबल स्मार्टफोन को लॉन्च करने की सारी तैयारियां कर चुका है, इस डिवाइस को 29 मई को चीन में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने इसके लिए मीडिया को न्योता देना भी शुरू कर दिया है। इस इवेंट के दौरान कंपनी अपने Meizu M6T डिवाइस को लॉन्च कर सकती है।
आपको बता दें कि कंपनी की ओर से चाइनिस मीडिया को एक यूनीक तरह का इनवाइट दिया गया है, इसमें एक टी-शर्ट मौजूद है, जिसपर लॉन्च की डेट लिखी है, और एक पेपर टिकेट भी मौजूद है। अगर हम रिपोर्ट्स पर ध्यान दें कि कंपनी की ओर से यह इवेंट लोकल समय के अनुसार बीजिंग के Sanlitun Mega Studio Theatre में 2:30PM पर होने वाला है, इसका मतलब है कि यह भारतीय समयनुसार 12:00 आयोजित किया जाने वाला है। कंपनी ने अपने इस डिवाइस को वेइबो पर जाकर टीज भी किया है।
Meizu M6T स्मार्टफोन की बात करें तो आपको बता देते हैं कि यह डिवाइस कंपनी की ओर से कुछ खास फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाने वाला है। इसके बारे में TENAA के माध्यम से जानकारी सामने आई है, जो कहती है कि इसमें एक 5.7-इंच की HD+ रेजोल्यूशन वाली एक डिस्प्ले होने वाली है। इसके अलावा इसमें एक 1.5GHz का ओक्टा-कोर प्रोसेसर और 4GB की रैम होने वाली है।
इस डिवाइस को कई अलग अलग रैम और स्टोरेज वैरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है, जैसे इसे आप 16GB के साथ 2GB रैम, 32GB और 64GB के साथ 4GB रैम मॉडल में ले सकते हैं। फोन में स्टोरेज को बढ़ाया भी जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको एक ड्यूल कैमरा सेटअप मिल रहा है, जो 13-मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल के कैमरा का कॉम्बो है। फोन में फ्रंट पर एक 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मिल सकता है। इन दोनों ही कैमरा के लिए कहा जा रहा है कि यह दोनों ही यूजर्स को बोकेह फोटो लेने में मदद कर सकते हैं।
फोन में आपको एक 3230mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है, इसके अलावा इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है, फोन में कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में आपको ड्यूल सिम सपोर्ट, 4G LTE सपोर्ट मिल रही है, हालाँकि डिवाइस को एंड्राइड 7.0 नौगट के साथ लॉन्च किया जा सकता है।