मिज़ू MX6 दो नए वर्जन में 20.7MP कैमरा के साथ हो सकता है पेश
यह फोन 2 वर्जन में पेश होगा जिसमें पहले वर्ज़न में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज ऑप्शन और दूसरे में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज ऑप्शन मौजूद हो सकता है.
मोबाइल निर्माता कंपनी मिज़ू का आने वाला स्मार्टफोन मिज़ू MX6 दो नए वर्ज़न में पेश हो सकता है. इसका पहला वर्ज़न 3GB रैम और 32GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ और दूसरा 4GB रैम और 64GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ होगा.
खबरों कि माने तो इस नए स्मार्टफोन में 20.7 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा साथ ही 8 मेगापिक्सेल सेल्फी स्नैपर का फ्रंट फेसिंग कैमरा और मीडियाटेक हिलिओ X20 चिपसेट मौजूद होगा.
पहले खबर आ रही थी कि मिज़ू MX6 फुल HD (1920 x 1080 पिक्सेल) डिस्प्ले, 4000mAh बैटरी, 4G LTE सपोर्ट, फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ पेश हो सकता है. जो की एंड्राइड 6.0 मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा.
इसे भी देखें : [Hindi – हिन्दी] CoolPad Note 3 Lite: First Impressions (Hindi) Video
बता दे कि इसके पहले मिज़ू ने MX5 को भारत में पिछले साल लॉन्च किया था जिसकी कीमत 19,999 रूपए थी. यह फुल मेटल बॉडी कि बनी हुई थी और इसमें 5.5 इंच का amoled डिस्प्ले, 1920 x 1080 पिक्सेल रेजोल्यूशन के साथ कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आया था. यह 2.2GHz मीडियाटेक हिलिओ X10 टर्बो प्रोसेसर पर चलने के साथ 3GB LPDDR3 रैम से लैस बाज़ार में पेश किया गया था. इस फोन में 20.7 मेगापिक्सेल प्राइमरी कैमरा जो कि लेसरयुक्त फोकस तकनीकि के साथ आता है. साथ ही इसमें 5मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. इसका रियर कैमरा f/2.2 अपर्चर, 6 एलिमेंट लेंस, बर्स्ट मोड और ड्यूल टन फ़्लैश लाइट फीचर्स से लैस है. इसके अलावा इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है.
मिज़ू MX5 ड्यूल सिम 4G कनेक्टिविटी के साथ आता है. साथ ही इसमें 3150mAh बैटरी mचार्ज टेकनोलॉजी के साथ आता है.
इसे भी देखें : लेनोवो का Zuk Z2 स्मार्टफ़ोन 31 मई को किया जाएगा लॉन्च
इसे भी देखें : अल्काटेल पॉप स्टार स्मार्टफ़ोन लॉन्च, कीमत Rs. 6,999
Digit NewsDesk
Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech. View Full Profile