मिज़ू प्रो 7 कंपनी की ओर से पहला स्मार्टफोन है जो स्नैपड्रैगन 835 SoC के साथ लॉन्च होगा.
मिज़ू प्रो 7 (Meizu Pro 7) के बारे में पहले भी जानकारियां लीक हो चुकी हैं. अब खबर आ रही है कि कंपनी दो नए क्वालकॉम पावर्ड स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. इन दोनो हैंडसेट्स में एक में स्नैपड्रैगन 835 से लैस होगा. जबकि दूसरे हैंडसेट में 626 पावर्ड मिड रेंज स्मार्टफोन होगा.
फोनएरीना के मुताबिक मिज़ू प्रो 7 में डुअल कैमरा सेटअप भी होगा. इस डिवाइस का डिजाइन काफी हद तक मिज़ू प्रो 6 और प्रो 6s से मिलती जुलती है. मीजू प्रो 7 में 5.62 इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले होगा जिसका रिजल्यूशन 2160 X 1080 पिक्सल होगा. यह स्मार्टफोन 3 वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा. इसमें 4GB/6GB/8GB रैम वेरिएंट्स उपलब्ध होंगे. इन सभी वेरिएंट्स में स्टोरेज 128GB होगी.
लीक के मुताबिक इस डिवाइस में डुअल कैमरा सेटअप होगा. इसके अलावा सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल होगा. इस डिवाइस में एम चार्जिंग 4.0 सपोर्ट भी मौजूद होगा जिससे फोन 40 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा.
मिज़ू प्रो 7 के 8GB रैम वेरिएंट की कीमत लगभग 38,000 रुपए होगी. इस डिवाइस के 6GB वेरिएंट की कीमत 30,700 रुपए के आस पास होगी. इस स्मार्टफोन के बाकी फीचर्स के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है.