डुअल डिस्प्ले से लैस Meizu Pro 7 हुआ भारत में लॉन्च, Amazon पर उपलब्ध

Updated on 04-Apr-2018
HIGHLIGHTS

Meizu Pro 7 ब्लैक कलर के विकल्प में उपलब्ध है और इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon द्वारा 22,999 रूपये की कीमत में खरीदा जा सकता है।

Meizu Pro 7 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो चुका है। पिछले साल जुलाई में Meizu ने चीन में दो स्मार्टफोंस Pro 7 और Pro 7 Plus लॉन्च किए थे। इन दोनों स्मार्टफोंस की सबसे ख़ास बात इनमें मौजूद सेकेंडरी डिस्प्ले है जो कि सुपर AMOLED पैनल है। Meizu Pro 7 स्मार्टफोन को 2017 के आखिर तक भारत में लॉन्च किया जाना था लेकिन कुछ लोजिस्टिक्स समस्याओं के चलते यह डिवाइस लॉन्च नहीं हो पाया था लेकिन अब भारत में यह स्मार्टफोन लॉन्च हो चुका है।

Meizu Pro 7 स्मार्टफोन को 22,999 रूपये की कीमत में लॉन्च किया गया है और यह स्मार्टफोन खासतौर से Amazon पर उपलब्ध है। Meizu Pro 7 Plus को भी ऑनलाइन रिटेलर वेबसाइट पर लिस्टेड देखा गया है लेकिन अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं है कि इस फोन को भारत में आधिकारिक तौर पर कब लॉन्च किया जाएगा।अभी तक कंपनी ने इस फोन के लॉन्च के बारे में कोई पुष्टि नहीं की है। Flipkart इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा है ख़ास ऑफर्स

Meizu Pro 7 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Meizu Pro 7 के फ्रंट पर 5.2 इंच की FHD सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है और डिवाइस के रियर पर 2 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले मौजूद है। सेकेंडरी डिस्प्ले का इंतज़ार मैसेजेस के नोटिफिकेशन, कॉल्स और वेदर अपडेट के लिए किया जा सकता है और साथ ही रियर कैमरा से सेल्फी लेने के लिए भी सेकेंडरी डिस्प्ले काम आएगी।

Meizu Pro 7 में मीडियाटेक हेलिओ P25 प्रोसेसर, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मौजूद है। चीन में इस डिवाइस को दो स्टोरेज वेरिएंट 64GB और 128GB में लॉन्च किया गया था। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 7.0 नौगट के साथ मिलकर कंपनी के Flyme 6 OS पर काम करता है।

ऑप्टिक्स पर नज़र डालें, तो यह स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें दो 12MP के Sony IMX386 सेंसर मौजूद हैं। इनमें से एक RGB और दूसरा मोनोक्रोम सेंसर है और कैमरा सेटअप के साथ LED फ़्लैश भी मौजूद है। सेल्फी के लिए डिवाइस के फ्रंट पर 16MP का कैमरा दिया गया है। Meizu Pro 7 में मौजूद 3000mAh की बैटरी mCharge 3.0 फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आती है।

हमें Instagram पर फॉलो करने के लिये यहां क्लिक करें 

हमें YouTube पर सब्सक्राइब करने के लिये यहां क्लिक करें

डिवाइस के फ्रंट पर होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर को एम्बेड किया गया है। कनेक्टिविटी के लिए यह स्मार्टफोन 4G VoLTE, ब्लूटूथ 4.2, GPS, Wi-Fi और एक माइक्रो USB 2.0 पोर्ट ऑफर करता है। यह डिवाइस ब्लैक कलर के विकल्प में उपलब्ध है और इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon द्वारा 22,999 रूपये की कीमत में खरीदा जा सकता है।

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :