अपने शानदार लुक के लिए Meizu Pro 7 ने जीता जर्मन iF डिज़ाइन अवार्ड 2018
54 देशों में से आये 6400 डिज़ाइन को पीछे छोड़ Meizu Pro 7 ने यह अवार्ड जीता है.
Meizu ने जानकारी दी है कि, Meizu Pro 7 ने अपने शानदार लुक की वजह से जर्मन iF प्रोडक्ट डिज़ाइन 2018 जीता है. iF प्रोडक्ट डिज़ाइन अवार्ड को साल 1954 में शुरू किया गया था और इसे हर साल दिया जाता है. 54 देशों में से आये 6400 डिज़ाइन को पीछे छोड़ Meizu Pro 7 ने यह अवार्ड जीता है.
फ्लिपकार्ट पर इन स्मार्टफोंस पर मिल रहे हैं कुछ ऑफर्स
बता दें कि, जुलाई 2017 में Meizu Pro 7 को चीन में पेश किया गया था और अगस्त से यह सेल के लिए उपलब्ध हो गया था. यह गोल्ड, स्लिवर, रेड और ब्लैक रंग में उपलब्ध हैं. इस फ़ोन की खासियत है कि, इसमें डुअल स्क्रीन दी गई है. दूसरी स्क्रीन के जरिये यूजर्स सेल्फी ले सकते हैं. फ़ोन में 1.9-इंच की सेकेंडरी सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसकी पिक्सल डेंसिटी 307ppi है. फ़ोन की एक और खासियत है इसमें डुअल रियर कैमरा मौजूद है, दोनों कैमरे 12MP के हैं. इसमें में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
Meizu Pro 7 के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें मीडिया टेक हेलिओ P25 प्रोसेसर, 4GB रैम के साथ मौजूद है. इसकी कीमत 2800 Yuan (लगभग Rs 26,696) है, वहीँ इसके एक्सपेंसिव वेरियंट जिसकी कीमत 3380 Yuan (approx. Rs 32,226) है, में हेलिओ X30, 4GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है.
Meizu Pro 7 में 5.2-इंच की फुल HD सुपर AMOLED डिस्प्ले मौजूद है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है. यह 3000mAh की बैटरी से लैस है.