मिज़ू प्रो 7 में मौजूद हो सकती है 5.7-इंच 4K डिस्प्ले और हेलिओ X30 प्रोसेसर

Updated on 31-Jan-2017
HIGHLIGHTS

जानकारी के अनुसार, इस फ़ोन को तीन वेरियंट में पेश किया जायेगा, इसके टॉप वेरियंट में 8GB की रैम और 128GB की स्टोरेज मौजूद होगी.

मिज़ू प्रो 7 स्मार्टफ़ोन के बारे में सब एक नया लीक सामने आया है. अब इस लीक को देख कर तो लगता है कि मिज़ू का ये स्मार्टफ़ोन बाज़ार में धमाल कर सकता है. मिज़ू प्रो 7 कंपनी का अलग फ्लैगशिप डिवाइस हो सकता है. अब इस फ़ोन के बारे में चीन की एक वेबसाइट Anzhuo ने जानकारी दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रो 7 में टाइटेनियम एलाय बॉडी मौजूद होगी और यह 5.7-इंच की 4K डिस्प्ले से लैस होगा. इसमें एक डेका-कोर मीडियाटेक X30 प्रोसेसर और 8GB की रैम भी मौजूद होगी.

इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा… 

इसके साथ ही उम्मीद है कि, मिज़ू प्रो 7 में 12MP का रियर कैमरा सोनी के IMX362 सेंसर के साथ मौजूद होगा. इस वेबसाइट ने जो इस फ़ोन के एक तस्वीर भी शेयर की है उसे देख कर लगता है कि इस फ़ोन का लुक अपने ओल्ड वर्जन जैसा ही होगा. यह फ़ोन तीन वेरियंट में पेश होगा. साथ ही इसमें 4GB की रैम और 64GB की स्टोरेज भी मौजूद होगी. उम्मीद है कि इसकी कीमत CNY 3299 (लगभग Rs. 32,500) से शुरू होगी. इसके 6GB रैम और 128GB वेरियंट की कीमत CNY 3599 (लगभग RS. 35,500) होने की उम्मीद है, वहीँ इसके टॉप वेरियंट में 8GB रैम और 128GB की स्टोरेज भी मौजूद होने की उम्मीद है, और इसकी कीमत CNY 3799 (लगभग Rs. 37,500) होगी.

इसे भी देखें: लेनोवो K6 पॉवर 4GB रैम वेरियंट आज पहली बार होगा सेल के लिए उपलब्ध

इसे भी देखें: आसुस जेनफोन 3s मैक्स 5000mAh की बैटरी के साथ 7 फ़रवरी को होगा भारत में लॉन्च

Connect On :