चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Meizu अपना फ्लैगशिप डिवाइस Pro 7 और Pro 7 Plus को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. कंपनी ने अपनी Pro 7 सीरीज़ के लॉन्च के टीज़र भी पोस्ट करना शुरू कर दिए हैं. ट्विटर पर हैशटैग #BeAPro के साथ टीज़र पोस्ट किए गए हैं. यह स्मार्टफोन आधिकारिक तौर से जुलाई में चीन में लॉन्च किए गए थे.
https://twitter.com/Meizu_India/status/927475846117330945?ref_src=twsrc%5Etfw
Meizu Pro 7 और Pro 7 Plus में क्रमशः 5.2 इंच की फुल HD और 5.7 इंच की क्वैड HD सुपर AMOLED डिस्प्ले मौजूद होगी. इन डिवाइसेज़ के बैक पर एक 2 इंच की सेकेंडरी डिस्प्ले भी मौजूद है जो 536 x 240 पिक्सल्स के रेज़ोल्यूशन के साथ आती है. दोनों स्मार्टफोंस कंपनी के Flyme 6 UI के साथ एंड्राइड 7.0 नूगा पर चलते हैं. Meizu Pro 7 दो वेरिएन्ट्स में आता है. इसका स्टैण्डर्ड मॉडल ओक्टा-कोर हेलिओ P25 चिपसेट के साथ आता है और इसके प्रीमियम वेरिएंट में डेका-कोर हेलिओ X30 चिपसेट मौजूद है. ये मॉडल्स 4GB रैम और 64GB या 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आते हैं. Pro 7 Plus में 6GB रैम और 64GB या 128GB इंटरनल स्टोरेज के विकल्प मौजूद हैं.
कैमरे की बात की जाए तो, Pro 7 और Pro 7 Plus में 12MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है जैसा कि Huawei की फ्लैगशिप P सीरीज़ में देखा गया है. इन डिवाइसेज़ में एक 16MP का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है.
Pro 7 और Pro 7 Plus में मौजूद डुअल AMOLED डिस्प्ले इन्हें युनीक लुक देती है लेकिन इन डिवाइसेज़ में बेज़ेल-लेस डिज़ाइन मौजूद नहीं है. इन हैंडसेट्स में एक फ्रंट-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है और कनेक्टिविटी के लिए ये फोंस Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ 4.2, GPS, NFC और USB टाइप-C पोर्ट सपोर्ट करता है. इन डिवाइसेज़ में 3.5mm ऑडियो जैक मौजूद है और साथ ही यह डेडिकेटेड ऑडियो प्रोसेसिंग चिप के साथ आता है.
Pro 7 और Pro 7 Plus में क्रमश: 3000mAh और 3500mAh की बैटरी से लैस हैं और mCharge 4.0 सपोर्ट करते हैं जो आधे घंटे में डिवाइस को 67 प्रतिशत तक चार्ज कर देता है. Pro 7 के बेस वेरिएंट की कीमत 2,880 Yuan (लगभग Rs 28,500) है वहीं Pro 7 Plus की कीमत 3,580 Yuan (लगभग Rs 35,000) है. ये फोंस Xiaomi Mi Mix 2 और जल्द आने वाले OnePlus 5T को टक्कर देंगें.