Meizu Pro 7 और Pro 7 Plus डुअल डिस्प्ले और डुअल रियर कैमरा के साथ जल्द होगा भारत में लॉन्च

Meizu Pro 7 और Pro 7 Plus डुअल डिस्प्ले और डुअल रियर कैमरा के साथ जल्द होगा भारत में लॉन्च
HIGHLIGHTS

Meizu Pro 7 और Pro 7 Plus के फ्रंट और रियर पर AMOLED डिस्प्ले मौजूद है. सेकेंडरी डिस्प्ले का इस्तेमाल नोटिफिकेशंस, म्यूज़िक प्लेयर को कंट्रोल करने या प्राइमरी कैमरे को सेल्फी कैमरे की तरह इस्तेमाल करने के लिए किया जा सकता है.

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Meizu अपना फ्लैगशिप डिवाइस Pro 7 और Pro 7 Plus को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. कंपनी ने अपनी Pro 7 सीरीज़ के लॉन्च के टीज़र भी पोस्ट करना शुरू कर दिए हैं. ट्विटर पर हैशटैग #BeAPro के साथ टीज़र पोस्ट किए गए हैं. यह स्मार्टफोन आधिकारिक तौर से जुलाई में चीन में लॉन्च किए गए थे.

Meizu Pro 7 और Pro 7 Plus में क्रमशः 5.2 इंच की फुल HD और 5.7 इंच की क्वैड HD सुपर AMOLED डिस्प्ले मौजूद होगी. इन डिवाइसेज़ के बैक पर एक 2 इंच की सेकेंडरी डिस्प्ले भी मौजूद है जो 536 x 240 पिक्सल्स के रेज़ोल्यूशन के साथ आती है. दोनों स्मार्टफोंस कंपनी के Flyme 6 UI के साथ एंड्राइड 7.0 नूगा पर चलते हैं. Meizu Pro 7 दो वेरिएन्ट्स में आता है. इसका स्टैण्डर्ड मॉडल ओक्टा-कोर हेलिओ P25 चिपसेट के साथ आता है और इसके प्रीमियम वेरिएंट में डेका-कोर हेलिओ X30 चिपसेट मौजूद है. ये मॉडल्स 4GB रैम और 64GB या 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आते हैं. Pro 7 Plus में 6GB रैम और 64GB या 128GB इंटरनल स्टोरेज के विकल्प मौजूद हैं. 

कैमरे की बात की जाए तो, Pro 7 और Pro 7 Plus में 12MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है जैसा कि Huawei की फ्लैगशिप P सीरीज़ में देखा गया है. इन डिवाइसेज़ में एक 16MP का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है. 

Pro 7 और Pro 7 Plus में मौजूद डुअल AMOLED डिस्प्ले इन्हें युनीक लुक देती है लेकिन इन डिवाइसेज़ में बेज़ेल-लेस डिज़ाइन मौजूद नहीं है. इन हैंडसेट्स में एक फ्रंट-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है और कनेक्टिविटी के लिए ये फोंस Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ 4.2, GPS, NFC और USB टाइप-C पोर्ट सपोर्ट करता है. इन डिवाइसेज़ में 3.5mm ऑडियो जैक मौजूद है और साथ ही यह डेडिकेटेड ऑडियो प्रोसेसिंग चिप के साथ आता है. 

Pro 7 और Pro 7 Plus में क्रमश: 3000mAh और 3500mAh की बैटरी से लैस हैं और mCharge 4.0 सपोर्ट करते हैं जो आधे घंटे में डिवाइस को 67 प्रतिशत तक चार्ज कर देता है. Pro 7 के बेस वेरिएंट की कीमत 2,880 Yuan (लगभग Rs 28,500) है वहीं Pro 7 Plus की कीमत 3,580 Yuan (लगभग Rs 35,000) है. ये फोंस Xiaomi Mi Mix 2 और जल्द आने वाले OnePlus 5T को टक्कर देंगें. 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo