Meizu Pro 7 और Pro 7 Plus डुअल-स्क्रीन, डुअल रियर कैमरा के साथ पेश
दोनों स्मार्टफोंस गोल्ड, स्लिवर, रेड और ब्लैक रंग में उपलब्ध हैं और दोनों ही 5 अगस्त से चीन में सेल के लिए उपलब्ध होंगे.
Meizu Pro 7 और Pro 7 Plus फ्लैगशिप स्मार्टफोंस चीन में पेश किए गए हैं. दोनों ही स्मार्टफोंस गोल्ड, स्लिवर, रेड और ब्लैक रंग में सेल के लिए उपलब्ध होंगे. यह दोनों ही 5 अगस्त से चीन में सेल के लिए उपलब्ध होंगे.
और भी अच्छी डील्स देखने के लिए यहाँ क्लिक करें…!!!
Meizu Pro 7 के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें मीडिया टेक हेलिओ P25 प्रोसेसर, 4GB रैम के साथ मौजूद है. इसकी कीमत 2800 Yuan (लगभग Rs 26,696) है, वहीँ इसके एक्सपेंसिव वेरियंट जिसकी कीमत 3380 Yuan (approx. Rs 32,226) है, में हेलिओ X30, 4GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है.
अगर बात करें, Meizu Pro 7 Plus की तो इसमें 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, इसकी कीमत 3580 Yuan (लगभग Rs 34,133) है, वहीँ इसके एक्सपेंसिव वेरियंट में 128GB की स्टोरेज मौजूद है और इसकी कीमत 4080 Yuan (लगभग Rs 38,900) है.
इन दोनों स्मार्टफोंस की सबसे खास बात है कि, इनमें डुअल स्क्रीन दी गई है. दूसरी स्क्रीन के जरिये यूजर्स सेल्फी ले सकते हैं. दोनों फोंस में 1.9-इंच की सेकेंडरी सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसकी पिक्सल डेंसिटी 307ppi है.
इन दोनों फोंस की एक और खासियत है इसमें डुअल रियर कैमरा मौजूद है, दोनों कैमरे 12MP के हैं. दोनों डिवाइसेस में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
Meizu Pro 7 में 5.2-इंच की फुल HD सुपर AMOLED डिस्प्ले मौजूद है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है. यह 3000mAh की बैटरी से लैस है.
वहीँ अगर बात करें Meizu Pro 7 Plus की तो इसमें 5.7-इंच की QHD सुपर AMOLED डिस्प्ले 2560×1440 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ मौजूद है. यह डेका-कोर मीडिया टेक हेलिओ X30 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 6GB की राम भी दी गई है और यह 64GB और 128GB स्टोरेज वेरियंट में पेश किया गया है. इसमें 3500mAh की बैटरी भी दी गई है.