मिज़ू प्रो 6S स्मार्टफ़ोन अक्टूबर के आखिर में हो सकता है पेश

मिज़ू प्रो 6S स्मार्टफ़ोन अक्टूबर के आखिर में हो सकता है पेश
HIGHLIGHTS

साथ ही कंपनी प्रो 6 का एक प्लस वर्जन भी पेश करेगी, उम्मीद कि जा रही है कि इन दोनों फोंस का नाम प्रो 6s और प्रो 6s प्लस होगा.

पिछले महीने ही ख़बरें आई थीं कि मिज़ू एक नए स्मार्टफ़ोन पर काम कर रहा है और बहुत जल्द कंपनी अपने इस स्मार्टफ़ोन को बाज़ार में पेश करेगी. बताया गया था कि यह नया स्मार्टफ़ोन मिज़ू प्रो 6 का अपग्रेड वर्जन हो सकता है. साथ ही कंपनी प्रो 6 का एक प्लस वर्जन भी पेश करेगी, उम्मीद कि जा रही है कि इन दोनों फोंस का नाम प्रो 6s और प्रो 6s प्लस होगा. प्रो 6s प्लस में सैमसंग का Exynos 8890 चिपसेट मौजूद हो सकता है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video

हालाँकि मिज़ू के VP ऑफ़ सेल्स और मार्केटिंग ली नन ने बताया है कि इस साल कंपनी सैमसंग के चिप से लैस किसी भी फोन को बाज़ार में पेश नहीं करेगी. ऐसा इसलिए किया जाएगा क्योंकि इसके साथ 4G सपोर्ट का कुछ इशू है. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि प्रो 7 साल 2017 में पेश होगा. 

तो उम्मीद है कि कंपनी की अगली डिवाइस प्रो 6s ही होगी, इस संबंध में पहले कई तरह के लीक्स भी सामने आ चुके हैं. उम्मीद है कि इस महीने के आखिर तक यह स्मार्टफ़ोन बाजार में पेश हो सकता है. इस स्मार्टफ़ोन में 5.2-इंच की डिस्प्ले मौजूद हो सकती है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080 पिक्सल होने की उम्मीद है. साथ ही इसमें मीडियाटेक हेलिओ X25 प्रोसेसर भी मौजूद होगा.

इसे भी देखें: कूलपैड 23 सितम्बर को पेश कर सकती है एक नया स्मार्टफ़ोन, होगा 5000mAh की बैटरी से लैस

इसे भी देखें: ज़ोपो कलर F1 स्मार्टफ़ोन भारत में पेश, एंड्राइड मार्शमैलो से लैस

सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo