मिज़ू प्रो 6 स्मार्टफ़ोन में होगी 3D टच डिस्प्ले

Updated on 02-Mar-2016
HIGHLIGHTS

मिज़ू के वाईस प्रेसिडेंट Yang Yan ने कहा है कि मिज़ू 3D टच डिस्प्ले पर काम कर रहा है, और यह डिस्प्ले मिज़ू प्रो 6 में हो सकती है.

मिज़ू के VP ने एक नया खुलासा करते हुए एक जानकारी दी है कि मिज़ू इस समय 3D टच डिस्प्ले पर काम कर रहा है. और यह डिस्प्ले भविष्य में लॉन्च होने वाले मिज़ू प्रो 6 में हो सकती है. अभी हाल फिलहाल की अगर बात करें तो कुछ एक ही स्मार्टफोंस कम्पनियाँ इस तकनीक को इस्तेमाल कर रही हैं. एप्पल के अलावा यह तकनीक जिओनी के S8 के साथ हुवावे के मेट S और ZTE के Axon mini में है.

मिज़ू के VP और फ्लाईमी ओएस के चीफ आर्किटेक्ट Yang Yan ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसमें यह कहा गया है मिज़ू अभी इस समय किस तकनीक पर काम कर रहा है. यह स्क्रीनशॉट Weibo पर शेयर किया गया है. अगर इस स्क्रीनशॉट पर ध्यान दें तो कहा जा सकता है कि मिज़ू एप्पल जैसे तकनीक को अपनाने वाला है. इसका मतलब है कि जब आपको किसी ऐप पर जायेंगे तो वह खुद ही पॉपअप हो जाएगा.

मिज़ू प्रो 6 पिछली साल लॉन्च हुए प्रो 5 का ही नया वर्ज़न कहा जा सकता है. यह स्मार्टफ़ोन एक्सीनोस 7420 प्रोसेसर, यही प्रोसेसर सैमसंग गैलेक्सी S6 में इस्तेमाल किया गया है. हालाँकि यह स्मार्टफ़ोन इसी साल भारत में लॉन्च होने वाला था, लेकिन मिज़ू ने अब अपना प्लान शायद बदल लिया है. अब नई आ रही अफवाहों के माध्यम से कहा जा सकता है कि मिज़ू प्रो 6 अब नए एक्सीनोस 8890 के साथ बाज़ार में आयेगा. इसके अलावा इस स्मार्टफ़ोन के बाकि फीचर्स के बारे में कंपनी ने अभी कोई घोषणा नहीं की है.

इसे भी देखें: Moto X Force रिटेल स्टोर्स पर मिलना हुआ शुरू

इसे भी देखें: महज़ 15 मिनट में फुल चार्ज होगा आपका स्मार्टफ़ोन

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar is Tech, Politics, and Sports lover.

Connect On :