मिज़ू प्रो 6 स्मार्टफ़ोन लॉन्च, 4GB रैम से लैस

Updated on 13-Apr-2016
HIGHLIGHTS

मिज़ू प्रो 6 स्मार्टफ़ोन में 21.1 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. ये कैमरा फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस (पीडीएएफ) से लैस है. इस कैमरे की सबसे खास बात है कि ये 10 LED ड्यूल टोन फ़्लैश के साथ पेश किया गया है.

मोबाइल निर्माता कंपनी मिज़ू ने बाज़ार में अपना नया फ़ोन प्रो 6 पेश किया है. मिज़ू प्रो 6 स्मार्टफ़ोन 23 अप्रैल से चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. कंपनी ने अपने इस फ़ोन को दो स्टोरेज वर्जन में पेश किया है. इसके 32GB वर्जन की कीमत 2,500 चीनी युआन (लगभग Rs. 25702) रखी गई है, वहीँ इसके 64GB वर्जन की कीमत 2,800 चीनी युआन (लगभग Rs. 28,786) है.

मिज़ू प्रो 6 स्मार्टफ़ोन समरफ़ोन में 5.2-इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080 पिक्सल है. यह डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्टेड हैं. यह डिस्प्ले 3D प्रेस फीचर से लैस है, यह टेक्नोलॉजी एप्पल की 3D टच फीचर के जैसा ही है. फ़ोन मीडियाटेक हेलिओ X25 प्रोसेसर और 4GB की रैम से लैस है. फ़ोन में माली-T880 GPU भी दिया गया है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video

इसके साथ ही मिज़ू प्रो 6 स्मार्टफ़ोन में 21.1 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. ये कैमरा फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस (पीडीएएफ) से लैस है. इस कैमरे की सबसे खास बात है कि ये 10 LED ड्यूल टोन फ़्लैश के साथ पेश किया गया है. फ़ोन में 2560mAh की बैटरी दी गई है. फोन मूनलाइट सिल्वर, शैंपेन गोल्ड, ब्लैक स्काई, बोल्ड एंड रेडिकल कलर में उपलब्ध होगा.

इसे भी देखें: माइक्रोमैक्स कैनवस 6, कैनवस 6 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत Rs. 13,999

इसे भी देखें: माइक्रोमैक्स ने अपने नए Logo के साथ लॉन्च किये अपने नए 15 एंड्राइड स्मार्टफोंस

सोर्स

Connect On :