मिज़ू प्रो 6 स्मार्टफ़ोन में मीडियाटेक हेलिओ X25 प्रोसेसर, 5.2-इंच (1080p) डिस्प्ले मौजूद हो सकती है.
जैसे-जैसे मिज़ू प्रो 6 स्मार्टफ़ोन की लॉन्च डेट पास आती जा रही है, वैसे-वैसे इस स्मार्टफ़ोन के बारे में नए खुलासे भी सामने आते जा रहे हैं. अब इस फ़ोन की जो तस्वीरें लीक हुई हैं उनमें इसे बहुत ही करीब से देखा जा सकता है, साथ ही इस फ़ोन का बेंचमार्क स्कोर भी सामने आया है. जिस वेबसाइट ने ये जानकारी लीक की है उसने इसके साथ ही फ़ोन के स्पेक्स के बारे में भी बताया है. वैसे बता दें कि ये फ़ोन 13 अप्रैल को चीन में लॉन्च हो सकता है.
इस तस्वीर में जो फ़ोन दिखाई दे रहा है उसका डिज़ाइन कुछ-कुछ मिज़ू M3 नोट के जैसा है. इस वेबसाइट के अनुसार इस फ़ोन में 5.2-इंच की डिस्प्ले होगी, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल होगा. ख़बरों की माने तो इस फ़ोन में प्रेसर-सेंसिटिव डिस्प्ले होगी जो एप्पल आईफ़ोन 6S में मौजूद 3D टच टेक्नोलॉजी के जैसी ही होगी. बेंचमार्क स्क्रीनशॉट्स के अनुसार, ये फ़ोन मीडियाटेक MT6797T प्रोसेसर पर चलेगा, इस प्रोसेसर को हेलिओ X25 के नाम से भी जाना जा सकता है. वेबसाइट के अनुसार, मिज़ू प्रो 6 को AnTuTu पर 91,165 पॉइंट्स मिले हैं.
इस फ़ोन में 4GB रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी, और यह फ़ोन ड्यूल-सिम स्लॉट्स के साथ पेश हो सकता है. हमे उम्मीद है कि ये फ़ोन अलग-अलग स्टोरेज वर्जन में भी पेश किया जाएगा. ख़बरों के अनुसार, प्रो 6 में 10 LED फ़्लैश वाला 21 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी मौजूद होगा.