चीन में इस स्मार्टफ़ोन की एक तस्वीर भी लीक हुई है, आप इस तस्वीर को नीचे देख सकते हैं. ये स्मार्टफ़ोन या तो मिज़ू प्रो 6 हो सकता है या प्रो 7. इसकी कीमत 450 डॉलर हो सकती है.
सैमसंग के बाद अब हर कंपनी की होड़ में लगी है कि वह अपने स्मार्टफोंस में कर्व्ड स्क्रीन दे, और अब मिज़ू भी इस होड़ में चल पड़ा है. ये चीनी कंपनी अब अपने खुद के एज हैंडसेट पर काम कर रही है, कहा जा रहा है कि इसे साल के सेकंड हाल्फ में लॉन्च किया जाएगा. इस बात की जानकारी मिज़ू के CEO Huang Zhang ने दी है.
इसके साथ ही बता दें कि चीन में इस स्मार्टफ़ोन की एक तस्वीर भी लीक हुई है, आप इस तस्वीर को नीचे देख सकते हैं. ये स्मार्टफ़ोन या तो मिज़ू प्रो 6 हो सकता है या प्रो 7. इसकी कीमत 450 डॉलर हो सकती है. बता दें कि ये स्मार्टफ़ोन आने वाले फ्लाईमी ओएस 6 पर काम करेगा जो एंड्राइड पर आधारित है.
इस स्मार्टफ़ोन के बारे में अन्य जानकारी अभी सामने नहीं आई है. लेकिन कहा जा रहा है कि ये एक फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन होने वाला है क्योंकि इसके स्पेक्स वैसे ही हैं.