मिज़ू प्रो 5 मिनी को मीडियाटेक हेलियो एक्स20 चिपसेट पर पेश किया जा सकता है जिसमें 10-कोर वाला चिपसेट होगा.
मोबाइल निर्माता कंपनी मिज़ू जल्द ही बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन प्रो 5 मिनी लॉन्च कर सकता है. फ़िलहाल खबर है कि कंपनी का यह स्मार्टफ़ोन मीडियाटेक हेलियो एक्स20 चिपसेट से लैस हो सकता है. वैसे आपको बता दें की इस नए स्मार्टफ़ोन को हाल ही में पेश किए गए स्मार्टफ़ोन मिज़ू प्रो 5 का अपडेट वर्जन माना जा रहा है.
फोनरेडार पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार मिज़ू प्रो 5 मिनी को मीडियाटेक हेलियो एक्स20 चिपसेट पर पेश किया जा सकता है जिसमें 10-कोर वाला चिपसेट होगा. हालांकि फिलहाल कंपनी द्वारा मिज़ू प्रो 5 मिनी से जुड़ी कोई भी अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.
इसके साथ ही खबरें हैं कि, यह फोन 32GB और 64GB मॉडल में उपलब्ध होगा. प्राप्त जानकारी के अनुसार मिज़ू प्रो 5 के 32GB मॉडल की कीमत CNY 1,999 (लगभग Rs. 20,700) और 64GB मॉडल की कीमत CNY 2,499 (लगभग Rs. 26,000) हो सकती है.
अगर इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो मिज़ू प्रो 5 मिनी स्मार्टफ़ोन में 4.7-इंच की फुल-HD डिस्प्ले हो सकती है. साथ ही उम्मीद है कि इसमें 21.1- मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद हो सकता है. यह 5.1 लोलीपॉप एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा. इसमें 3,050mAh की बैटरी भी मौजूद हो सकती है.