यह फ़ोन एक स्मार्ट केस के साथ आएगा जिसमें LED नोटिफिकेसन लाइट भी मौजूद होगी.
मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी मिज़ू ने पहले ही बता दिया है कि वह 19 जुलाई को बाज़ार में अपना नया फ़ोन MX6 पेश करेगी. लेकिन इस स्मार्टफ़ोन के बारे में रोजाना लीक्स सामने आ रहे हैं, इन लीक्स में इस फ़ोन के बारे में कई तरह के दावे भी किए जा रहे हैं. अब ताज़े लीक में दावा किया है कि, यह फ़ोन एक स्मार्ट केस के साथ आएगा जिसमें LED नोटिफिकेसन लाइट भी मौजूद होगी.
यह स्मार्ट केस इस फ़ोन के साथ कनेक्ट किया जा सकेगा. इस बारे में Gizmochina ने अपनी एक रिपोर्ट में जानकारी दी है. इस रिपोर्ट के अनुसार, इस स्मार्ट केस में मौजूद LED लाइट अलग-अलग जानकारी के बारे में बताने के लिए अगल रंगों की लाइट का इस्तेमाल करेगी. जैसे कॉल आने पर लाइट किसी और रंग में जलेगी और मेसेज आने पर लाइट किसी और रंग में जलेगी. यह स्मार्ट केस लेदर से बना होगा. इसमें स्लीप/वेक फंक्शन भी मौजूद होगा. हालाँकि अभी तक इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है कि, इस स्मार्ट केस को पॉवर कैसे मिलेगी.