मिज़ू MX6 स्मार्टफ़ोन पेश, 4GB रैम से लैस

मिज़ू MX6 स्मार्टफ़ोन पेश, 4GB रैम से लैस
HIGHLIGHTS

यह फ़ोन मीडियाटेक हेलिओ X20 डेका-कोर प्रोसेसर और 4GB रैम से लैस है.

मिज़ू ने बाज़ार में एक नया फ़ोन MX6 पेश किया है. कंपनी ने चीन में आयोजित एक इवेंट में इस स्मार्टफ़ोन को पेश किया है. मिज़ू MX6 की कीमत 1,999 Yuan (लगभग Rs 20,100) रखी गई है. हालाँकि अभी तक कंपनी ने इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है कि, यह फ़ोन भारत में कब पेश होगा.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] LG G5 Review in Hindi Video

मिज़ू MX6 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो इस फ़ोन में 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080 पिक्सल है. यह मीडिया टेक 64 बिट हेलिओ X20 डेका कोर चिपसेट से लैस है. इसकी स्पीड 2.3GHz है. इसमें माली T880 GPU भी मौजूद है. साथ ही यह 4GB की रैम के साथ पेश किया गया है. इसमें 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. हालाँकि इस फ़ोन की स्टोरेज को बढ़ाया नहीं जा सकता है. 

अगर इस फ़ोन के कैमरे के बारे में बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. रियर कैमरे के साथ LED फ़्लैश भी दी गई है. यह कैमरा 4k वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है. इसमें के फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है. यह एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो पर आधारित है. यह 3060mAh की बैटरी से लैस है.

इसे भी देखें: लेनोवो K5 नोट 20 जुलाई को आयेगा भारत

इसे भी देखें: फिजिकल कीबोर्ड्स अभी भी है डिमांड में: ब्लैकबेरी

सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo