इस लिस्टिंग के अनुसार इस फ़ोन में 4GB की रैम मौजूद है.
मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी मिज़ू बहुत जल्द ही बाज़ार में अपना नया फ़ोन MX6 पेश कर सकती है. उम्मीद है कि यह फ़ोन 19 जुलाई को पेश हो सकता है. अभी हाल ही में इस फ़ोन को एनटूटू पर लिस्ट किया गया था. अब यह फ़ोन GeekBench पर भी लिस्ट हुआ है. इस लिस्टिंग के अनुसार, इस फ़ोन में हेलिओ X20 चिपसेट (डेका-कोर 1.39GHz ) प्रोसेसर मौजूद होगा. साथ ही यह 4GB की रैम से भी लैस होगा और यह एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो के साथ आएगा.
वैसे बता दें कि, इस फ़ोन को अभी हाल ही में एनटूटू पर लिस्ट किया गया था. एनटूटू और GeekBench पर दिए गए स्पेक्स काफी मिलते जुलते हैं. एनटूटू पर साथ ही बताया गया था कि इस फ़ोन में 32GB की एक्सपेंडेबल इंटरनल मेमोरी, 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद होगा. यह 4,000mAh की बैटरी से लैस है.