यह फ़ोन दो रैम ऑप्शन में उपलब्ध होगा, 3GB रैम और 4GB रैम और साथ ही इसमें 32GB और 64GB की इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन भी मौजूद होगा.
एक नई अफवाह के अनुसार, मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कम्पनी मिज़ू 20 जून को बाज़ार में अपना नया फ़ोन मिज़ू MX6 पेश कर सकती है. वैसे पहले भी ऐसी ही ख़बरें थी कि कम्पनी अपने इस फ़ोन को साल 2016 में ही पेश कर सकती है.
माना जा रहा है कि यह नया फ़ोन MX5 की जगह लेगा. वैसे उम्मीद है कि मिज़ू MX6 स्मार्टफ़ोन में मीडियाटेक हेलिओ X20 चिपसेट, 1080p डिस्प्ले भी मौजूद होगी. हाल ही में सामने आई अफवाहों के अनुसार, यह फ़ोन दो रैम ऑप्शन में उपलब्ध होगा, 3GB रैम और 4GB रैम और साथ ही इसमें 32GB और 64GB की इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन भी मौजूद होगा.
साथ ही इस फ़ोन में 20.7 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद होगा. इसके साथ ही इस फ़ोन में 4000mAh की बैटरी भी मौजूद होगी. फोन में LTE सपोर्ट भी मौजूद होगा. यह एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित फ्लाईमी ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. कीमत की बात करें तो इसके दो वर्जन की कीमत $275 और $305 हो सकती है.