शायद आप जानते ही होंगे की मिज़ू के MX6 स्मार्टफ़ोन को कल ही चीन में लॉन्च किया गया है. इस स्मार्टफ़ोन को जल्द हिया भारत में भी लॉन्च किया जाएगा साथ ही आपको बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन के साथ भारत में एक और स्मार्टफ़ोन लॉन्च किया जा सकता है. इस स्मार्टफ़ोन को मिज़ू M3s नाम दिया गया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि दोनों ही फोंस को सिल्वर, ग्रे, गोल्ड और रोज गोल्ड रंगों में लॉन्च किया जाएगा.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] LG G5 Review in Hindi Video
अगर मिज़ू MX6 स्मार्टफ़ोन के बारे में बात करे तो इस स्मार्टफ़ोन में 2.3Ghz का डेका-कोर मीडियाटेक हेलिओ X20 प्रोसेसर हो सकता है. यह एक 64-बिट प्रोसेसर होगा. बता दें कि इस प्रोसेसर के साथ कल ही भारत में इस प्रोसेसर से लैस दुनिया का पहला स्मार्टफ़ोन ज़ोपो का स्पीड 8 लॉन्च किया जा चुका है. इसके अलावा मिज़ू में MX6 स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की FHD 1920×1080 पिक्सेल की डिस्प्ले के साथ माली-T880 GPU और 4GB की रैम भी होने वाली है. साथ ही स्मार्टफ़ोन में आपको 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिल रही है.
फ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है और इसमें फोटोग्राफी के लिए 12MP का रियर और 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिल रहा है.
इसके अलावा दूसरे स्मार्टफ़ोन यानी मिज़ू M3s में आपको एक बजट सेगमेंट के स्पेक्स मिल रहे हैं इस स्मार्टफ़ोन को पिछले महीने चीन में लॉन्च किया जा चुका है.
इसे भी देखें: लेनोवो K5 नोट 20 जुलाई को आयेगा भारत
इसे भी देखें: फिजिकल कीबोर्ड्स अभी भी है डिमांड में: ब्लैकबेरी