मिज़ू MX6 स्मार्टफ़ोन का 3GB रैम वर्जन पेश
अभी तक बाज़ार में मिज़ू MX6 स्मार्टफ़ोन का 4GB रैम वर्जन ही उपलब्ध था.
मिज़ू ने बाज़ार में अपने स्मार्टफ़ोन MX6 का 3GB रैम वर्जन पेश किया है, इससे पहले तक बाज़ार में ये फ़ोन 4GB रैम के साथ उपलब्ध था. इसके 3GB वेरियंट की कीमत 1799 Yuan (लगभग Rs 17,924) रखी गई है यह चीन में 1 अक्टूबर से उपलब्ध होगा. 3GB रैम के अलावा इस स्मार्टफ़ोन के सारे फीचर्स इस स्मार्टफ़ोन के 4GB रैम वेरियंट के जैसे ही हैं. साथ ही बता दें कि, मिज़ू MX6 में मेटल बॉडी डिज़ाइन मौजूद है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
अगर इस स्मार्टफ़ोन के अन्य फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है. साथ ही इस फ़ोन में 2.3GHz डेका कोर मीडियाटेक हेलिओ X20 64-बिट प्रोसेसर भी मौजूद है, जिसे माली-T880 GPU और 32GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है. स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है.
यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. साथ ही इस फ़ोन में 3060mAh की बैटरी भी दी गई है. इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. रियर कैमरे के साथ ड्यूल-टोन LED फ़्लैश भी दी गई है. साथ ही इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. इसमें एक बायो-मैट्रिक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद है और इसमें एक USB टाइप-C पोर्ट से लैस है. यह एक ड्यूल-सिम स्मार्टफ़ोन है और इसमें 4G LTE (VoLTE के साथ), ब्लूटूथ, वाई-फाई, GPS/AGPS जैसे फीचर्स मौजूद हैं.
इसे भी देखें: सोनी एक्सपीरिया XZ स्मार्टफ़ोन भारत में लॉन्च, कीमत Rs. 49,990
इसे भी देखें: व्हाट्सऐप को टक्कर देने आया गूगल का ये नया मैसेजिंग ऐप… प्लेस्टोर पर मचाया हंगामा