यह स्मार्टफ़ोन 2GHz 64 बिट ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो X10 प्रोसेसर, पावरवीआर G6200 GPU और 2GB की रैम से लैस है.
मोबाइल निर्माता कंपनी मिज़ू ने अपना स्मार्टफ़ोन मेटल लॉन्च किया है. चीन में इस स्मार्टफोन की बिक्री 2 नवंबर से शुरू होगी. यह नया स्मार्टफ़ोन दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा, इसके 16GB इंटरनल स्टोरेज वाले वर्जन की कीमत 1099 चीनी युआन होगी, वहीँ इसके 32GB वर्जन की कीमत 1299 चीनी युआन रखी गई है.
अगर इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5.5 इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन 2GHz 64 बिट ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो X10 प्रोसेसर, पावरवीआर G6200 GPU और 2GB की रैम से लैस है. मिज़ू मेटल एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है जो फ्लाई 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है जो एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर बेस्ड है.
इसके अलावा मेटल स्मार्टफोन में f/2.2 एपरचर वाला 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और साथ में डुअल-टोन एलईडी फ्लैश और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में मौजूद दूसरे सिम स्लॉट को माइक्रो-SD कार्ड स्लॉट की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है, यानी माइक्रो-SD कार्ड इस्तेमाल करने पर आप स्मार्टफ़ोन में सिर्फ एक सिम का ही इस्तेमाल कर पाएंगे.
हैंडसेट का डाइमेंशन 150.7x 75.3x 8.2mm है और वज़न 162 ग्राम. इसमें 3140mAh की बैटरी भी दी गई है. मिज़ू मेटल स्मार्टफोन में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS और माइक्रो-USB कनेक्टिविटी फ़ीचर मौजूद हैं.