3GB रैम और 32GB स्टोरेज से लैस हो सकता है Meizu M6s
Meizu M6s के बारे में पहले से ही कई लीक और अफवाहें आ चुकी हैं और अब डिवाइस को चीन के TENAA द्वारा भी प्रमाणित किया गया है. लिस्टिंग से खुलासा होता है कि डिवाइस (मॉडल नंबर M172C) 5.7 इंच के डिस्प्ले से लैस होगा. साथ ही ये स्मार्टफोन 2,930 एमएएच की बैटरी के साथ आ सकता है.
हालांकि लिस्टिंग से डिवाइस के बारे में बहुत ज्यादा पता नहीं चलता है, क्योंकि हैंडसेट का कोई इमेज सामने नहीं आया है. कुछ और आई अफवाहों के मुताबिक इसमें MT6793 SoC प्रोसेसर काम करेगा और ये 3GB रैम और 32GB स्टोरेज से लैस होगा.
डिवाइस का आकार 152×72.54×8.0mm हो सकता है. डिवाइस के कैमरे के बारे में भी कई अफवाहें आ चुकी हैं, जिसके मुताबिक डिवाइस का प्राइमकी कैमरा 13MP का और इसका फ्रंट कैमरा 5MP का हो सकता है.