Meizu M6 स्मार्टफोन बिना किसी नोटिस और जानकारी के अमेज़न इंडिया पर हुआ लॉन्च

Meizu M6 स्मार्टफोन बिना किसी नोटिस और जानकारी के अमेज़न इंडिया पर हुआ लॉन्च
HIGHLIGHTS

Meizu को लेकर यह देखा गया है कि वह अपने किसी भी स्मार्टफोन को पहले चीन में लॉन्च करते है, इसके बाद वह उसे भारत में लॉन्च करता है।

Meizu M6 silently launched on Amazon India at 7499: Meizu आमतौर पर अपने स्मार्टफोंस को चीन में लॉन्च करता है, इस बार भी उसने कुछ ऐसा ही किया है, इसके अलावा आपको बता दें कि बाद में वह अपने स्मार्टफोंस को भारत में ले आता है। कंपनी ने अभी हाल ही में अपने फ्लैगशिप डिवाइस जिसे कंपनी की और से पेश कर दिया है। Meizu 15 एक दमदार स्मार्टफोन है। हालाँकि इसे अभी अपने देश में ही कंपनी ने इस डिवाइस को लॉन्च किया है। 

हालाँकि कंपनी ने भारत में बिना किसी को खबर किये अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसे अमेज़न इंडिया के माध्यम से लॉन्च कर दिया गया है, और इसका नाम Meizu M6 है। इस डिवाइस को सितम्बर 2017 में चीन में लॉन्च कर दिया गया था, और अब इसे लगभग 8 महीने के बाद भारत में लॉन्च किया गया है। इसके अलावा आपको यह भी बता दें कि कंपनी ने इस डिवाइस को भारतीय यूजर्स के लिए पिछले साल नवम्बर में टीज किया था। 

यह स्मार्टफोन Meizu M5 स्मार्टफोन की ही पीढ़ी का नया स्मार्टफोन है, हालाँकि M5 समतफोन को पिछले साल लॉन्च किया गया था, इसके अलावा आपको यह भी बता देते हैं कि इसे महज 2GB रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ ही लॉन्च किया गया था। इस डिवाइस को भी ऐसे ही स्पेक्स के साथ लॉन्च किया गया है, एक ही कलर वैरिएंट में यह उपलब्ध भी हुआ है। इसे आप ब्लैक कलर में ले सकते हैं। 

इसके अलावा M6 भी एक एंट्री-लेवल स्मार्टफोन के तौर पर ही लॉन्च हुआ है। इस डिवाइस को एक मीडियाटेक MT6750 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इसमें एक 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, इसके अलावा इसमें एक 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। 

फोन में एक 5.2-इंच की HD डिस्प्ले 16:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ दी गई है। साथ ही यह डिवाइस 4G VoLTE को भी सपोर्ट करता है। और इसमें ड्यूल सिम के लिए भी सुविधा दी गई है। फोन में एक 3,070mAh क्षमता की बैटरी भी दी गई है। फोन को भारत में मात्र Rs 7,699 की कीमत में लॉन्च किया गया है। 

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo