मिज़ू ने एक प्रोग्राम का आयोजन 27 जनवरी को किया है जिसके लिए इसने निमंत्रण भेजना भी शुरू कर दिया है. कंपनी इस इवेंट पर अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है, हालांकि मिज़ू ने इस स्मार्टफोन के नाम का खुलासा नहीं किया है. लेकिन अगर लीक्स की माने तो काफी समय से सुर्ख़ियों का हिस्सा रहे Meizu M5s को इस इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाएगा.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] 10 racing games to enjoy on your Android device in Hindi (July 2016) Video
Meizu M5s को तीन वैरिएंट में लॉन्च किया जाएगा. पहले वैरिएंट में 2GB रैम के साथ 16GB इंटरनल स्टोरेज होगी, दूसरे वैरिएंट में 3GB की रैम के साथ 32GB इंटरनल स्टोरेज होगी, वहीं तीसरे वैरिएंट में 4GB के रैम के साथ 64GB कि इंटरनल स्टोरेज होगी. इसमें 5.2 इंच की डिस्प्ले लगी होगी जिसका रेजोल्यूशन 720 x 1280 पिक्सल होगा.
इसे भी देखें: दो डिस्प्ले से लैस HTC U Ultra की फोटोज हुई लीक, इसका लूक है शानदार
एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर चलने वाले इस फोन के अन्दर मीडियाटेक की MT6753 चिपसेट लगा होगा जिसके भीतर 1.3 गीगाहर्ट्ज की गति से चलने वाला ओक्टा-कोर प्रोसेसर तथा Mali-T860MP2 ग्राफ़िक्स प्रोसेसिंग यूनिट मौजूद होगा. फोन के इंटरनल स्टोरेज को 256GB तक बढाया जा सकता है.
इसे भी देखें: iPhone 8 में नहीं होगा एल्युमीनियम बॉडी, इस बार कंपनी लगाएगी स्टेनलेस स्टील बॉडी
Meizu M5s में 13 मेगापिक्सल का कैमरा f/2.2 एपरचर, ड्यूल-एलइडी फ़्लैश तथा फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस टेक्नोलॉजी के साथ फोन के पीछे मौजूद होगा, वहीं इसका सेल्फी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है. फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस यह स्मार्टफोन वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस तथा माइक्रो-यूएसबी पोर्ट के साथ आएगा.
इसे भी देखें: 10 नहीं, अब व्हाट्सऐप पर एक बार में 30 फोटो भेज सकते है; ऐप में ही जिफ इमेज भी कर सकते है सर्च
Meizu M5s को पांच रंगों में लॉन्च किया जाएगा – मिन्ट ग्रीन, ग्लेशियर वाइट, शैम्पेन गोल्ड, सफायर ब्लू तथा मैट ब्लैक. फोन की लम्बाई-चौड़ाई-मोटाई की बात करें तो इसका डायमेंशन 147.3 x 72.8 x 8.2 मिलीमीटर है, वहीं इसका वजन 138 ग्राम होगा. इसमें 2,930 mAh की Li-Ion बैटरी भी लगी है.
इसे भी देखें: केबी लेक प्रोसेसर तथा 15.6 इंच डिस्प्ले से लैस Asus R558UQ लैपटॉप हुआ इंडिया में लॉन्च, वजन है मात्र 2.3kg